राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
बिहार-बांका में कर्मा-धर्मा पर्व के दौरान पांच बच्चियां डूबीं, चार की मौत और एक की हालत गंभीर
बांका.
बांका में स्नान करने के दौरान चार लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। घटना चांदन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर थाना क्षेत्र के चांदवारी पंचायत की है, जहां बेहरार गांव के पोखर में कर्मा-धर्मा पर्व को लेकर नहाने गई पांच बच्चियां में से चार लड़की नहाने के क्रम में पोखर में डूब गई। एक बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
परिजन उसे इलाज के लिए सिमुलतला के अस्पताल ले गये हैं। मृतक बच्ची की पहचान शंकर यादव की बेटी पुनम कुमारी (8) , बजरंगी यादव की बेटी ज्योति कुमारी (9), संजय यादव की बेटी निशा कुमारी (10), और बिनोद यादव की बेटी पुष्पा कुमारी (8) के रूप में की गई है। पिरोती कुमारी (12) बेहोशी के हालात में है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।