वैशाली नगर विधानसभा में अब मात्र 100 रूपये में एम्बुलेंस सेवा होगी उपलब्ध
जल्द ही 3 से 4 एम्बुलेंस और बढ़ाई जाएगी-रिकेश सेन
विधायक रिकेश सेन ने हरी झंडी दिखा किया शुभारंभ
भिलाई नगर- वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में आज एक बहुद्देशीय एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने हरी झंडी दिखाकर किया। भिलाई दुर्ग वासियों के लिए यह एम्बुलेंस मात्र 100 रूपये में मरीज को अस्पताल और घर लाने ले जाने की सेवा प्रदान करेगी। सेन ने बताया कि अभी आज एक एम्बुलेंस वैशाली नगर निवासियों को समर्पित की जा रही है और जल्द ही तीन से चार और एम्बुलेंस क्षेत्र में इसी तरह रियायती दर पर अपनी सेवाएं देगी।
मरीजों की जरूरत को देखते हुए समाजसेवी संस्था जीवरानी देवी वेलफेयर सोसायटी की देख-रेख में यह एम्बुलेंस सेवा संचालित होगी। मौके पर उपस्थित डाक्टर अरूण मिश्रा ने बताया कि मृत शरीर को ले जाने हेतु एम्बुलेंस नि:शुल्क सेवा देगी। जरूरतमंद क्यू आर कोड व बैंक के माध्यम से 100 रूपये का शुल्क आनलाईन दें सकेंगे। एम्बुलेंस के लिए संपर्क नंबर भी सार्वजनिक किया गया है जो कि 6262888851 और 6262888852 है।