राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को तेजरफ्तार टेम्पो ने मारी टक्कर सिर में गंभीर चोट
बमीठा
मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को तेजरफ्तार टेम्पो चालक ने मारी टक्कर महिला के सिर में चोट हालत गंभीर छतरपुर रिफर सुबह छः बजे खजुराहो फोरलेन पर रीना मीणा मेडम कु मुस्कान मॉर्निंग वॉक पर निकली थी एम पी 16 आर 1905 टेम्पो चालक को नींद की झपकी आने से तेजरफ्तार टेम्पो ने सामने से महिला रीना मीणा को टक्कर मार दी रीना मीणा मैडम को सिर एवं चेहरा में गंभीर चोटें आईं महिला की हालत गंभीर होने पर आर पी एफ के जवानों ने रीना मैडम को तत्काल वाहन से छस्तरपुर जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुचाया रीना मीणा मैडम के पति खजुराहो रेलवेस्टेशन में रेलवे पुलिस में पदस्थ हैं घटना सुबह छः बजे खजुराहो फोरलेन पीरा तिगैला की बताई जा रही है