RO.NO.12879/162
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

आज 1 अगस्त को MCD के सभी कर्मचारियों को वेतन दिया, CM ने दी मिठाई खाने की नसीहत

नईदिल्ली

दिल्ली में MCD कर्मचारियों के वेतन का मुद्दा हमेशा ही चर्चा में रहा है। एमसीडी के कर्मचारी नियमित तौर से वेतन ना मिलने की शिकायत कई बार कर चुके हैं और वो इसके लिए खिलाफ कई मौकों पर हड़ताल भी कर चुके हैं। दिल्ली सरकार ने इस बार दावा किया है कि इस महीने की पहली तारीख यानी 1 अगस्त को एमसीडी के सभी कर्मचारियों का वेतन उनके खाते में भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। इसके साथ साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए वेतन पाने वाले कर्मचारियों से एक अपील भी की है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा,  'जो काम बीजेपी 13 साल में नहीं कर पाई, वो काम हमने सिर्फ़ 5 महीने में कर दिखाया। 2010 के बाद आज पहली बार नगर निगम में कमिश्नर से लेकर चपरासी तक, सफ़ाई कर्मचारी से लेकर शिक्षक तक, माली से लेकर डीबीसी कर्मचारी तक, सभी को महीने की पहली तारीख को वेतन मिल रहा है। ये सब इसलिए हो पाया क्योंकि अब निगम में भी AAP की ईमानदार सरकार है। निगम के सभी कर्मचारियों से आज मेरी एक अपील है- मेरी तरफ़ से बच्चों और माँ-पिताजी के लिए घर मिठाई ज़रूर लेकर जाना।'

आपको याद दिला दें कि इससे पहले मई के महीने में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन और पेंशन के लिए 773 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की थी। उस वक्त यह कहा गया था कि इन करोड़ों रुपयों से उन कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी तो महीने भर काम करने के बाद समय पर अपना मेहनताना नहीं मिलने की वजह से परेशान रहते हैं। यह भी कहा गया था कि अब एमसीडी में किसी कर्मचारी को अपने वेतन के लिए धरना प्रदर्शन नहीं करना होगा।

उस वक्त दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया था कि अब एमसीडी के सफाई कर्मचारी, पैरामेडिकल स्टाफ, डॉक्टर व एमसीडी के सभी कर्मचारियों को समय पर सैलरी और पेंशन मिलेगा। उन्होंने कहा था कि अब इन कर्मचारियों को पहले की तरह अपनी सैलरी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

 

Dinesh Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO.12879/162

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button