RO.NO.12879/162
छत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरें

होलसेल कॉरिडोर के लिए चेम्बर ने गठित की पात्रता प्रमाणन समिति

रायपुर-छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी की अध्यक्षता में पात्रता प्रमाणन समिति का गठन किया गया है जिनके द्वारा होलसेल कॉरिडोर हेतु आए डिमांड फार्म की सूक्ष्मता से उनकी वैधानिकता की जांच की जायेगी।पारवानी ने बताया कि दक्षिण मध्य एशिया का सबसे बड़ा होलसेल कॉरिडोर हेतु नवा रायपुर में 1000 एकड़ जमीन का लैंड यूज चेंज हो चुका है। एनआरडीए द्वारा व्यापारिक संघों व एसोसिएशनों से डिमांड फार्म भी मंगाए गए हैं जिसके परिपेक्ष्य में विभिन्न एसोसिएशनों द्वारा भूमि आबंटन हेतु बड़ी मात्रा में डिमांड फार्म चेंबर कार्यालय को प्राप्त हुए हैं। अत: इन्हीं डिमांड फार्म की वैधानिकता एवं पात्रता की जांच, तथा पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने हेतु पात्रता प्रमाणन समिति का गठन किया गया है। श्री पारवानी ने बताया कि इस समिति का यह दायित्व होगा कि होलसेल कॉरिडोर की प्रक्रिया को सरल करने प्राप्त डिमांड फार्म का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया जाएगा ताकि आवेदकों को अन्य किसी परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

पात्रता प्रमाणन समिति में प्रमुख रूप से चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष- राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल,उपाध्यक्ष-अमृत लाल पटेल, नरेन्द्र हरचंदानी, हीरा माखीजा, कन्हैया लाल गुप्ता, पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, टी.श्रीनिवास रेड्डी, महेश दरयानी, मनोज कुमार जैन, मंत्री- शंकर बजाज, नीलेश मूंधड़ा, दिनेश पटेल, राजेन्द्र खटवानी, लोकेश साहू, जितेन्द्र गोलछा जैन, प्रशांत गुप्ता, राकेश वाधवानी रहेंगे।

Dinesh Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO.12879/162

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button