राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
सेंट्रल इंडिया के सबसे बड़े ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज का आयोजन
भोपाल
वर्सेटाइलबल मध्य प्रदेश 3 का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। जो कि झीलों की नगरी भोपाल में होगा और इस बैंड फिनाले के लिए ऑर्गेनाइजर द्वारा पूरे एम पी से टॉप 10 टॉप 20 में मिस एंड मिसेज का चयन किया गया। इन सभी प्रतिभागियों को दिन की वर्कशॉप दी गई जो कि आदित्य शर्मा द्वारा कोरियोग्राफ किया गया। सायनासोर ऐसे इवेंट लगातार 15 साल से करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा ।
हमारी आज कल की भारतीय नारी और गृहणियों को इस तरह के कार्यक्रम में बहुत दिलचस्पी है और वो सब बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है, आयोजन द्वारा बताया गया सभी प्रतिभागियों को ३ दिन पहले बुला है वर्कशॉप दी गई जिसमें उन्हें पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट, हेल्थ केयर, फिटनेस केयर, डेंटल केयर टाइप की वर्कशॉप दी गई। सभी प्रतिभागियों का ग्रैंड फिनाले के लिए चयन किया जाएगा एवं विनर की घोषणा की जाएगी ।