RO.NO.12879/162
जिलेवार ख़बरें

अग्रसेन भवन का हॉल छोटा पड़ा, श्रद्धालु भक्तों की कथा सुनने उमड़ी भीड़

राजनांदगांव

शिवधाम अग्रसेन भवन में  शिव महापुराण एवं पार्थेश्वर शिवलिंग की पूजा समारोह में शिव कथा श्रवण के लिये श्रद्धालु उमड़ी भीड़ के कारण अग्रसेन भवन का हॉल छोटा पड़ गया, हॉल के बाहर बडी स्क्रीन लगाकर कथा सुनने की व्यवस्था बनाई गई।

व्यासपीठ पर विराजमान श्री कृष्ण शुभम महाराज ने भगवान शंकर एवं माता पार्वती के विवाह के प्रसंग का सविस्तार वर्णन किया भगवान शंकर कि बारात अग्रसेन भवन से निकल कर कथा स्थल शिवधाम अग्रसेन भवन पंहुची जहां उनका स्वागत वधु पक्ष (माता पार्वती) के परिवार वालों ने बडी धुमधाम से स्वागत सत्कार किया, तत्पश्चात कथा स्थल पर ही भगवान शिव ने माता पार्वती को वर माला पहनाकर वरण किया। कथा स्थल पूरा खचाखच भर गया, बराती भगवान शिव के गण नंदी, भ्रंगी, भुत, प्रेत बनकर आये थे जोकि उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ मिल नाच गाकर खुशियां मनाई मिठाई बांटी।

अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अनुराधा लोहिया, सचिव श्रीमती राखी मनिष अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक दिन दोपहर 3 बजे से शिव पुराण कथा का वाचन हो रहा है एवं सुबह 9 बजे से पार्थेश्वर शिवलिंग का रूद्राभिषेक किया जा रहा है। जिसमें मुख्य यजमान श्रीमती मणी विष्णु प्रसाद लोहिया के साथ श्रीमती लता शरद अग्रवाल, श्रीमती रंजनी संजय अग्रवाल, श्रीमती रचना प्रशांत अग्रवाल, श्रीमती शशि शरद अग्रवाल, श्रीमती शोभा विवेक अग्रवाल, श्रीमती निशा पवन अग्रवाल, श्रीमती सरिता नितीन अग्रवाल व श्रीमती नितु सुजित सिंघानिया पूजा अभिषेक में विशेष रूप से उपस्थित थे। पूजा अभिषेक के समय अग्रवाल सभा एवं अग्रवाल महिला मंडल व नवयुवक मंडल के सदस्य भी बडी संख्या में उपस्थिती दर्ज करा रहें है। प्रसादी के यजमान श्री रामभगत चंपालाल गोयल परिवार थे।

Dinesh Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO.12879/162

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button