RO.NO.12879/162
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

तिरंगा यात्रा का हुआ समापन,अब शुरू होगी प्रगति यात्रा

पूरी तिरंगा यात्रा में दिखी सर्वधर्म सम भाव की भावना

भिलाई-आजादी के 76 वीं वर्षगांठ के पावन पर्व के अवसर पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाली। 76 किलोमीटर की यात्रा पैदल पूरी की।इस तिरंगा यात्रा में शहर के हजारों लोग शामिल हुए। सोमवार को तिरंगा यात्रा का समापन सेक्टर 5 में किया गया। अब विधायक पूरे शहर में प्रगति यात्रा शुरू करने वाले है।

इस पूरी यात्रा के दौरान विधायक देवेंद्र यादव अपने घर नहीं गए। यात्रा के दौरान जहाँ रात होती थी वे वही रुक जाते थे और सुबह फिर यात्रा शुरू करते थे। रविवार को खुर्सीपार क्षेत्र में तिरंगा यात्रा पहुंची थी।विधायक ने वार्डवासियों के साथ रात का भोजन किया और रात्रि विश्राम वहीँ पर किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था जिसमे देश भक्ति के गीत गाये गये।

इस तिरंगा यात्रा का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। ​विधायक देवेंद्र यादव की आरती उतारी गई। तिलक लगाकर और पुष्प माला पहनाकर माताओं और बहनों ने उनका भव्य स्वागत किया।इस दौरान यात्रा में सर्व धर्म सम भाव की भावना भी देखने को मिली। हिन्दू,मुस्लिम,सिख,ईसाई सभी धर्म व जाति समूदाय के लोग इस यात्रा में शामिल हुए व उनका स्वागत किया। उन्हे मोमेंटो और प्रतीक चिन्ह भी भेंट किए गए।

सोमवार को यात्रा के अंतिम दिन यात्रा की शुरूआत सुबह साढ़े 8 बजे शहीद अमित नायक उद्यान में ध्वजारोहण करके ​की गई। भिलाई नगर​ विधायक देवेंद्र यादव ने सुबह ध्वज रोहण कर देश के अमर वीर शहीद जवान अमित नायक ऐसे वीर सपूत को जन्म देने वाली माता को प्रमाण किया और उनका आशीर्वाद लेकर यात्रा की शुरूआत की। शहीद अमित नायक की माता विधायक देवेंद्र यादव का हाथ पकड यात्रा में कदम से कदम मिलाकर चली भी।यात्रा साढ़े 9 बजे सेक्टर 3 पुलिस लाइन से सीआईएसएफ कालोनी, सड़क 5, बंगाली समाज,पंचमुखी हनुमान मंदिर होते हुए पोस्ट आफिस मैदान पहुंची।

एफएसएनएल कर्मियों ने निजीकरण का किया विरोध
तिरंगा यात्रा के दौरान फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के ​अधिकारी-कर्मचारियों ने भी यात्रा का स्वागत किया। विधायक का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। साथ ही सभी ने विधायक से मांग की कि एफएसएनएल को बंद होने से रोका जाए। इससे उन सब के परिवार की रोजी-रोटी जूड़ी है। इस पर​ विधायक देवेंद्र यादव सहित सभी भिलाई वासियों ने मिलकर संकल्प लिया कि वे एफएसएनएल को बंद नहीं होने देंगे। यदि इसके लिए सड़क की लड़ाई लड़नी पड़ेगी तो लड़ेंगे।

सीता-राम मंदिर में पत्नी संग की पूजा
तिरंगा यात्रा शहर का भ्रमण करते हुए सेक्टर 4 सीता -राम मंदिर पहुंची। यहां वार्ड के नागरिकों ने मंदिर में पूजा की तैयारी की हुई थी। यात्रा के पहुंचने पर विधायक देवेंद्र यादव अपनी पत्नी के साथ मंदिर में माता सीता और भगवान श्री राम की पूजा अर्चना । वार्ड के वृद्ध जनों को प्रमाण कर सब का आशीर्वाद लिया। तिरंगा यात्रा के दौरान विधायक देवेंद्र यादव के साथ उनकी पत्नी भी पूरे समय उनके साथ रही। यात्रा का समापन सेक्टर 5 में हुआ जहां महापौर नीरज पाल ने ​यात्रा का भव्य स्वागत किया।

Dinesh Purwar

RO.NO.12879/162

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button