श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के हर्ष तिवारी का एन डी ए में चयन

रायपुर-स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के विज्ञान संकाय के भौतिक शास्त्र के छात्र हर्ष तिवारी का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में हुआ है। राष्ट्रीय स्तर की रक्षा सेवा में अधिकारी स्तर के लिए वर्ष में दो बार यह परीक्षा आयोजित की जाती है।संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल होते हैं। भौतिक शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ रवि श्रीवास्तव ने बताया कि हर्ष प्रारंभ से ही मेधावी रहा है। शिक्षणेत्तर गतिविधियों में सक्रिय हर्ष मिलिट्री अकादमी में प्रवेश मिलने से उत्साहित हैं।
उन्होंने अपनी इस सफलता के लिए अपने परिवार के सदस्यों,शिक्षकों और मित्रों को श्रेय दिया है।वे अच्छे ऑफिसर बन कर देश सेवा करना चाहते हैं।हर्ष को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आई पी मिश्रा, कुलपति डॉ ए के झा, कुलसचिव डॉ स्मिता सिलेट एवं डायरेक्टर डॉ सुशील चंद्र तिवारी और स्टॉफ ने बधाई दी है।