RO.NO.12879/162
राजनीति

विपक्षी दलों ने एक सुर में कहा……एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमति बनी

पटना । बिहार के पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक हुई। बैठक में कई पार्टियों के नेताओं ने भाग लिया। बैठक के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रेसवार्ता की, लेकिन प्रेसवार्ता से आप प्रमुख और सीएम अरविंद केजरीवाल नदारद रहे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि विपक्ष की बैठक हुई। इस बैठक में अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, महबूबा मुफ्ती, उद्धव ठाकरे, उमर अबदुल्ला, हेमंत सोरेन और अखिलेश यादव मौजूद रहे।
नीतीश ने बताया कि विपक्ष की काफी अच्छी मुलाकात हुई है। विपक्ष में एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमति बन चुकी है। सभी लोग मिलकर लड़ने को सहमत हुए हैं। इस मौके पर नीतिश ने भाजपा पर निशाना साधकर कहा कि आज जो लोग सत्ता में हैं, वहां देशहित में काम नहीं कर रहे। वह इतिहास बदलने में लगे हैं, और वह इतिहास भुलवा देने वाले हैं। उन्होंने बताया कि अगली बैठक जल्द होगी। उस बैठक में सारी चीजें साफ हो जाएंगी। कौन कहां से चुनाव लड़ेगा।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी नेता एक होकर चुनाव लड़ने को तैयार हुए हैं, हम एक कॉमन एजेंडा तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम 10-12 जुलाई को अगली बैठक होगी। यह बैठक शिमला में होगी। शिमला की बैठक में एजेंडा तैयार होगा। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि हर राज्य में अलग ढंग से काम करना होगा। एक ही बात, एक ही मुद्दा हर राज्य में नहीं चल सकता। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर 2024 की लड़ाई लड़नी है और हम भाजपा को हराने में जरूर कामयाब होने वाले हैं।
प्रेसवार्ता को संबोधित कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान की नींव पर हमला हो रहा है। बीजेपी और आरएसएस संवैधानिक संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं। ये विचारधारा की लड़ाई है। हम उसके साथ खड़े हैं। उन्होंन कहा कि थोड़े-थोड़े मतभेद जरूर हैं लेकिन हम सब मिलकर काम करने को तैयार हैं। वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि हम सब मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार हैं। बीजेपी की जो तानाशाही चल रही है, उससे मिलकर लड़ना है। उन्होंने कहा कि हमें विरोधी मत बोलो, हम भी भारतवासी हैं। मणिपुर जलने पर हमें भी तकलीफ होती है। भाजपा को आम जनता की चिंता नहीं है। जो बोलता है, उसके पीछे ईडी, सीबीआई लगा देते हैं। ममता ने कहा कि ऐसा कुछ लोग कहते हैं कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में ‘तानाशाही सरकार फिर से चुनकर आ जाएगी, तब देश में अगला चुनाव नहीं होगा। ममता ने कहा कि बिहार जन आंदोलनों की भूमि रही है और फिर इस राज्य से इतिहास बनाने की शुरुआत हुई है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारी कोशिश यह करेगी कि हम गांधी के मुल्क को ‘गोडसे का मुल्क नहीं बनने देने वाले हैं।

 

Dinesh Purwar

RO.NO.12879/162

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button