RO.NO.12879/162
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

खेल, सभी को समान अवसर उपलब्ध कराता है : चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग

67वीं राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

भोपाल

विश्वमंच पर भविष्य में हर क्षेत्र में भारत सिरमौर होगा। खेल एक ऐसा माध्यम है, जो सभी को समान अवसर उपलब्ध कराता है। भारत में खेलकूद के लिए आधारभूत संरचनाओं का विस्तार जारी है। राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से प्रयासरत है। स्कूल शिक्षा विभाग अन्तर्गत सीएम राइज विद्यालयों में खेलकूद के लिए सर्वसुविधायुक्त इंडोर एवं आउटडोर स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। साथ ही खेल एवं युवक कल्याण विभाग भी हर संभाग स्तर पर खेलकूद सुविधाओं का विस्तार कर रहा है। आने वाले समय में प्रदेश के विद्यालय से महाविद्यालय स्तर तक के खिलाड़ी एशियन एवं ओलंपिक खेलों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करेंगे। यह बात चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने तात्याटोपे नगर स्टेडियम, भोपाल में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 67वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह के अवसर पर कही। सारंग ने सभी विजेता, उपविजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 67वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पांच दिन तक भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम, मानसरोवर खेल मैदान एवं बिशन खेड़ी शूटिंग रेंज में अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर 19 आयु वर्ग में तलवारबाजी, राइफल शूटिंग एवं फुटसल खेलों के एकल एवं टीम मुकाबले खेले गए। आज अंतिम दिवस सभी विजेताओं एवं उपविजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न संभागों एवं जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत 1 हजार 134 खिलाड़ियों ने सहभागिता की।

इस अवसर पर सीएम राइज कमला नेहरू विद्यालय की छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण अरविंद चौरगढ़े सहित विभिन्न अधिकारीगण, शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। सहायक संचालक नरेंद्र कुमार अहिरवार ने आभार माना।

 

Dinesh Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO.12879/162

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button