RO.NO.12945/141
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में एक घंटे पहले ही सेण्टर का गेट बंद, हंगामा

बेगूसराय/औरंगाबाद.

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान लेट से पंहुचे परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ दिया। इसके बाद भी परीक्षार्थियों ने जमकर बवाल किया। ऐसे हालात, बिहार के कई जिलों में देखने को मिले। अभ्यर्थियों से जब एनबीटी ऑनलाइन की टीम ने बात की तो सभी की अपनी-अपनी समस्या थी। मगर समय तो समय होता है। एग्जामिनेशन सेंटर का गेट एक घटा पहले बंद कर दिया गया। इसके बाद आए किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी हालत में गेट के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

9 बजे के बाद नो एंट्री
दरअसल, बेगूसराय के एमआरजेडी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी निर्धारित समय 9 बजे के बाद पहुंचे थे। जबरन कॉलेज के अंदर परीक्षा देने जाना चाह रहे थे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने अंदर जाने से रोक दिया। जिसके बाद परीक्षार्थी उग्र हो गए और हंगामा करने लगे। पुलिस ने पहले समझाने का प्रयास किया, उसके बाद लाठियां बरसाई।
पुलिस परीक्षा में लेट पहुंचे अभ्यर्थी कॉलेज की गेट पर हंगामा करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग शुरू कर दिया। जिसके भगदड़ के हालात बन गए। गिरते-पड़ते कैंडिडेट भागने लगे। घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यालय डीएसपी निश्चित प्रिया, सदर एसडीओ रामानुज चौधरी समेत सदर डीसीपी अमित कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। परीक्षा में शामिल होने पहुंची छात्राओं ने बताया कि थोड़ी लेट पहुंचने पर परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया। लाठी चलाकर पिटाई की गई। कई लोगों को चोट आई है। वहीं, मौके पर मौजूद एसआई मंजूर आलम ने बताया कि लेट से पहुंचने के बाद परीक्षार्थी हंगामा करने लगे, जिसके बाद हल्की लाठी चलाई गई। एमआरजेडी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 2688 परिक्षार्थी में से 431 अनुपस्थित हैं। वहीं, सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान बेगूसराय महिला कॉलेज सेंटर पर प्रवेश करने के दौरान समय से लेट पहुंचने पर कुछ अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित किया। समय से कुछ देर के बाद परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी दाखिल होना चाहते थे लेकिन लेट होने की वजह से पुलिस के रोकने पर हंगामा शुरू हो गया। 9:10 में पदाधिकारी की गाड़ी जब अंदर गई तो उसके साथ परिक्षार्थी अंदर जाने के लिए हंगामा करने लगे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर तितर-बितर किया।

दो मिनट की देरी, परीक्षा छुटी
औरंगाबाद कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में प्रशासन सख्त दिखा। प्रशासन की चुस्ती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि परीक्षा केंद्र पर महज 2 मिनट की देरी से पहुंचने पर परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित कर दिया गया। परीक्षार्थी लाख मिन्नते करते रहे मगर प्रशासन ने उन्हें एंट्री नहीं दी। जबकि परीक्षार्थी का कहना था कि जाम की वजह से मात्र 2 मिनट देरी हुई। इतना तो भगवान भी माफ कर देता है। हालांकि, अभ्यर्थियों का कहना था कि एडमिट कार्ड पर सेंटर का नाम भी गलत प्रिंट है।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO.12879/162

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button