जनसम्पर्क मंत्री शुक्ल ने किया कोल भवन का शिलान्यास
भोपाल
जनसम्पर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा की चिरहुला कालोनी में कोल भवन का शिलान्यास किया। जनसंपर्क मंत्री शुक्ल ने कहा कि कोल भवन के निर्माण से कोल समाज की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना में आदिवासी सम्मेलन में कोल भवन के निर्माण तथा त्योंथर के कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री चौहान की घोषणा के अनुरूप कोल भवन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसकी लागत 93 लाख 50 हजार रुपए है। निर्माण 9 माह में पूरा होगा।
मंत्री शुक्ल ने कहा कि कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार का कार्य भी किया जा रहा है। हाल ही में घाट निर्माण के लिए भी राशि मंजूर कर दी गई है। कोलगढ़ी कोल समाज की अप्रतिम विरासत है। जीर्णोद्धार होने के बाद कोल समाज के लोग अपनी नई पीढ़ी को कोल समाज के वैभव और विरासत से परिचित करा सकेंगे। कोलगढ़ी उनके लिए गौरव और आत्मविश्वास का केन्द्र बनेगा। सांसद जनार्दन मिश्र, स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।