RO.No. 13028/ 149
जिलेवार ख़बरें

वैदिक धर्म संस्थान छत्तीसगढ़ के द्वारा नवरात्री उत्सव कार्यक्रम

रायपुर
परम पूज्य श्री श्री रविशंकर जी की आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था प्राचीन वैदिक पद्धतियों से विगत 8 वर्षों से निरन्तर वैदिक धर्म संस्थान, छत्तीसगढ़ के माध्यम से नवरात्रि उत्सव का आयोजन कर रही है इस वर्ष पुनः ग्रेसियस कालेज, कठिया मोड़, अभनपुर, जिला – रायपुर (छ.ग.) में भव्य रूप से आयोजन कर रही है इस कार्यक्रम में बैंगलोर से स्वामी शरणानंद जी की दिव्य उपस्थिति रहेगी |

नवरात्री कार्यक्रम दिनांक  20-10-23 से 22-10-23 आयोजित किया जायेगा दिनांक 20 अक्टूबर शुक्रवार के दिन प्रातः 8:15 बजे से दोपहर 1 बजे तक श्री महागणपति होमा एवं नवग्रह होमा,संध्या05:15 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक महासुदर्शन होमा एवं महा वास्तु शांतिहोमा ,दिनांक 21 अक्टूबर शनिवार को महारुद्रा होमा प्रातः 8:15 बजे सेदोपहर 1 बजे तक एवं श्री ललिता सहस्त्रनाम पारायण श्री चंडी कलश स्थापनाएवं चंडी पारायण संध्या 05:15 से रात्रि 09:00 बजे तक, दिनांक 22 अक्टूबररविवार को शत चंडी होमा प्रातः 09 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा |एवं आर्ट ऑफ़ लिविंग सत्संग प्रति दिन संध्या 05 :30 बजे से व् पारम्परिकगरबा रात्रि 9 बजे से आयोजित किया जायेगा | इन कार्यक्रम की अधिक जानकारीआर.राजगोपालन राजगोपालन स्टेट वैदिक धर्मसंस्थान, छत्तीसगढ़ कोऑर्डिनेटरएवं श्रीमती शारदा पटेल स्टेट वैदिक धर्मसंस्थान, छत्तीसगढ़ कोऑर्डिनेटरसे प्राप्त की जा सकती है |

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13028/ 149

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button