राजीव भवन में पवन खेड़ा की उपस्थिति में प्रदेश प्रवक्ताओं की बैठक में शामिल हुए अभय नारायण राय
बिलासपुर-राजीव भवन संचार विभाग में प्रदेश के वरिष्ठ प्रवक्ता और मिडिया प्रेनिलिस्ट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के प्रमुख मिडिया प्रभारी राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा जी की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला संचार विभाग के संयोजक एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, रूचिल गर्ग, वरिष्ठ प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी, आर.पी.सिंह, पूजा त्रिपाठी बिलासपुर प्रभारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा उपस्थित रहे। बैठक को विनोद वर्मा, रूचिल गर्ग एवं पवन खेड़ा जी ने संबोधित किया। सुशील आंनद शुक्ला सभी प्रवक्ताओं का औपचारिक परिचय पवन खेड़ा जी से कराया।
बैठक को संबोधित करते हुए पवन खेड़ा जी ने कहा प्रवक्ता अपने-अपने ब्लाक, जिला एवं प्रदेश में पार्टी की आवाज होते है। पार्टी लाइन पर ही हमको भारतीय जनता पार्टी के अफवाह का जवाब देना है। केन्द्र सरकार के खिलाफ ज्वलंत मुद्दों पर बात करनी है और छ.ग. की जन-विकास की योजनाओं को प्रस्तुत करना है। छ.ग. संचार विभाग बहुत अच्छा काम कर रहा है आप सब 2023-24 में राज्य और केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनाने में जुड़ जाये।बैठक में बिलासपुर से अभय नारायण राय, मणी वैष्णव, अनिल सिंह चौहान और जीपीएम जिले से बूंद कुंवर शामिल रहें।