दिल्ली के पॉश इलाके में चल रहा था फर्जी अस्पताल, फर्जी डॉक्टर कर रहे थे सर्जरी
नईदिल्ली
दिल्ली में एक फर्जी चिकित्सक ने 45 वर्षीय शख्स का ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बाद युवक की मौत हो गई जिसके बाद हंगामा मच गया। युवक की मौत दिल्ली दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित एक क्लिनिक में हुई है। इस मामले में अब दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि फर्जी चिकित्सक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फर्जी चिकित्सक समेत इन सभी को ऑपरेशन में शामिल रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने कहा, 'पूर्व में बतौर टेक्निशियन काम करने वाले महेंद्र ने एमबीबीएस की फर्जी डिग्री हासिल की थी। वो ग्रेटर कैलाश – 1 में स्थित एक क्लिनिक में काम कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में महेंद्र और क्लिनिक के मालिक के अलावा दो अन्य स्टाफ के पास भी एमबीबीएस की डिग्री थी। इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी के सर्टिफिकेट की जांच की जा रही है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'क्लिनिक में एक शख्स मामूली समस्या की वजह से भर्ती हुआ था। इन सभी को इस शख्स की सर्जरी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।' मरीज के तीमारदारों ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने सर्जरी की थी। सूत्रों ने कहा, पुलिस को इस क्लिनिक में डॉक्टरों द्वारा गलत तरीके इलाज किए जाने की करीब एक दर्जन शिकायतें मिली हैं।
फर्जी डॅा. का पर्दाफाश
पुलिस के मुताबिक '10 अक्टूबर ग्रेटर कैलाश के पास के इलाके की महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी.' उसके पति ने 19 सितंबर को अग्रवाल मेडिकल सेंटर में गॉल ब्लैडर की पथरी निकलवाई थी. ऑपरेशन से पहले डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया थी कि ऑपरेशन एक फेमस डॅा. जसप्रीत सिंह सर्जरी करेगें, लेकिन ऑपरेशन के दिन डॉ. नीरज ने कहा कि कुछ इमरजेंसी के वजह से डॉ. जसप्रीत सर्जरी ऑपरेशन नहीं कर सकेंगे. इस ऑपरेशन को महेंद्र सिंह के साथ डॉ. नीरज अग्रवाल और डॉ. पूजा ने किया था.
महिला ने शिकायत में बताया है कि उन्हें बाद में पता चला कि डॉ. महेंद्र सिंह और डॉ. पूजा फर्जी डॉक्टर है. महिला ने शिकायत ने शिकायत में ये भी बताया है कि सर्जरी के बाद उनके पति को तेज दर्द हुआ और वो बेहोश हो गए. उसके बाद उनके पति को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस चंदन चौधरी ने कहा कि जांच से पता चला है कि डॉ. जसप्रीत सिंह सर्जरी के दौरान मौजूद नहीं थे और उन्होंने फर्जी दस्तावेज बनाए थे.
कई मरीजों की हो चुकी है मौत
फर्जी डॅाक्टर के वजह से कई मरीजो की मौत हो चुकी है. एक अन्य मरीज जय शंकर की भी मौत सर्जरी के बाद हो गई थी. एक मेडिकल बोर्ड ने 1 नवंबर को अग्रवाल मेडिकल सेंटर में कमियां पाई हैं. अग्रवाल मेडिकल सेंटर के खिलाफ मेडिकल काउंसिल में सात शिकायतें भी दर्ज की गईं हैं. जांच में डॅा. नीरज द्वारा बनाए गए फर्जी दस्तावेज का भी खुलासा हुआ है.