बुजुर्गों ने भी बढ़ चढ़कर किया मतदान
जशपुरनगर
जशपुर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है और पत्थलगांव विकाखण्ड के गोढ़ीकला निवासी 105 साल की बुजुर्ग महिला पुनी बाई इन्दवार ने अपनी बेटी पुष्पा इंदवार के साथ मतदान केन्द्र पत्थलगांव केन्द्र क्रमांक 202 में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इसी प्रकार जशपुर विधानसभा क्रमांक 12 में 91 वर्षीय वयोवृद्ध मतदाता गुलाबचंद जैन ने वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कॉलेज रोड वार्ड क्रमांक 8 निवासी जैन ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय स्थित मतदान केंद्र में अपने परिवार के साथ अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि मैं जब से मत देने के लिए योग्य हुआ हूं तब अपने मताधिकार का उपयोग कर रहा हू। उन्होंने कहा कि मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है, सभी लोगों को अपने मत का प्रयोग अवश्य चाहिए।
कुछ ऐसी ही तस्वीर मतदान केन्द्र क्रमांक- 83 जशपुर से भी सामने आई है, जहां 81 वर्षीय हेलेना अपने परिजनों के सहारे मतदान करने पहुंचीं। कई मतदान केन्द्रों से ऐसी ही तस्वीरें आ रही है। दिलचस्प बात यह है कि इनमें कई बुजुर्ग ठीक से चलने की स्थिति में भी नहीं है, लेकिन लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रबल इच्छाशक्ति के दम पर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। 86 वर्षीय बुजुर्ग पौलुय एक्का भी मतदान केन्द्र क्रमांक 83 जशपुर पहुंच कर अपने मताधिकार प्रयोग करने से पीछे नहीं रहे।
101 साल की बुजुर्ग पहुंची मतदान करने नाती के साथ
101 साल की उम्र होने के बाद भी केशर कंवर जैन की न तो उनका हौसला कम हुआ और न ही उत्साह, अपने नाती व्हील चेयर में बैठकर खल्लारी स्थित मतदान केंद्र पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सुबह होते ही पहला सवाल उसने अपने नाती से किया कि कितने बजे जाना है मतदान करने, फिर तैयार हो कर चलें क्या मतदान केन्द्र..। पिछली बार खुद चलकर गई थीं। इस बार स्वास्थ खराब होने के कारण हुए आॅपरेशन के चलते व्हील चेयर का सहारा लेना पड़ा, पर वोट डालने का उत्साह वही। हर चुनाव में, नगरपालिका, विधानसभा हो या लोकसभा उन्होंने हमेशा मतदान किया है और जब तक जिएंगी अपने मताधिकार का प्रयोग करते रहेंगी।
वहीं दूसरी ओर दो पीढ़ी ने एक साथ वोट दिया, 76 साल की बुजुर्ग सुषमा श्रीवास्तव अपनी पोती के साथ वोट देने पहुंची। इस तरह बसना के मतदान केंद्र में भी 81 वर्षीय सिकंदर महाकुर व नवादी दीप 75 वर्ष के बुजुर्ग ने वोट किया।