RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

इंदौर में दस दिन में मिल गए कोरोना के तीन मरीज, नए वेरिएंट की आशंका

इंदौर

इंदौर में फिर दो कोरोना के नए मरीज मिले है। सप्ताहभर पहले एक मरीज मिला था। वह ठीक हो गया। सर्दी खांसी की शिकायत के बाद डॉक्टर ने कोरोना टेस्ट कराई थी, जो पाजेटिव पाई गई। दोनों पलासिया क्षेत्र में रहने वाले महिला पुरुष एक ही परिवार से है। दोनों हाल ही में मालदीव से लौटे थे।

दोनों ए सिंटोमेटिक है। दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। दोनों के सेंपल नए वेरिएंट की आशंका को देखते हुए जांच के लिए भोपाल एम्स भेजे गए है। तीन से चार दिन में रिपोट आ जाएगी।

कोरोना से पीडि़त 33 वर्षीय महिला होम आइसोलेशन में ठीक हो चुकी है, जबकि पति अभी होम आईसोलेशन में है। डाक्टरों ने परिवार के अन्य लोगों के सेंपल भी लिए है, ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

देश में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। कई राज्यों में कोरोना के नए मामले सामने आने लगे हैं। इंदौर में भी एक माह के अंदर दूसरा कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आया है, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।

अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार को पलासिया क्षेत्र में रहने वाला 38 वर्षीय युवक कोरोना पाजिटिव आया है। युवक अंतरराष्ट्रीय यात्री है। हाल ही में वह मालदीव से इंदौर आया है। शहर में आने के बाद उसकी तबीयत खराब हो रही थी। हल्के लक्षण आने पर कोरोना की जांच करवाई तो वह पाजिटिव निकला। फिलहाल वह होम आइसोलेशन में है। वहीं साथ गई 33 वर्षीय महिला भी 13 दिसंबर को कोरोना पाजिटिव आई थी, जिसे मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया है। परिवार के अन्य सदस्यों को भी सावधानियां बरतने की हिदायत दी है। उन्हें भी अभी घर पर ही रहने के लिए कहा गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को अब अन्य देशों से आने वाले यात्रियों पर नजर बनाए रखने की आवश्यकता है।

प्रोटोकाल का नहीं हो रहा पालन

बता दें कि इससे पहले हरदा का रहने वाला 75 वर्षीय मरीज 24 नवंबर को कोरोना पाजिटिव आया था। इस मरीज को भी बुखार के सामान्य लक्षण थे। शहर में लोग अब किसी प्रोटोकाल का कोई पालन नहीं कर रहे हैं। शहर में बिना मास्क के फिर से लोग सड़कों पर घूमने लगे हैं। भीड़ भी शहर के लगभग सभी इलाकों में देखने को मिल रही है।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि कोरोना को लेकर घबराने की जरुरत नहीं है, बस सतर्कता बरते और मास्क का इस्तेमाल करे। उधर फिर से कोरोना संक्रमित मिलने पर एमजीएम मेडिकल काॅलेज में 18 बेड कोरोना संक्रमितों के लिए रिर्जव रखने को कहा गया है। आपको बता दे कि दो लहरों में इंदौर में दो लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है, जबकि कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 1472 है। इंदौर में कोरोना का एक्टिव मरीज फिलहाल एक है।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button