भाजपा का वादाखिलाफी की ओर बढ़ता कदम : शर्मा
रायपुर
भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्तारूढ़ हो चुकी है पर वादे पूरे करने के मामले में हिला हवाला शुरू हो चुका है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की नीयत में खोट नजर आ रही है। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी चालू है पूर्ववर्ती सरकार ने बीस क्विंटल प्रति एकड़ खरीदी का आदेश कर दिया था तदानुसार धान खरीदी हो रही है।
जबकि भारतीय जनता पार्टी ने प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने का आश्वासन किसानों को दिया है, जो किसान 20 क्विंटल बेच चुका है और उसके पास एक एकड़ ही खेती है तो क्या बाद में वह एक क्विंटल धान बेचने सोसायटी जाएगा? और अगर गया तो उसके व्यय भार की क्षति पूर्ति कैसे होगी। इसलिए तत्काल 21 क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी करने का आदेश जारी करे। इसी तरह एकमुश्त 3100 के भाव से भुगतान का वादा है उसे भी अविलंब पूरा करना चाहिए।
दो साल का बकाया बोनस देने का भी आश्वासन है यह राशि सात साल पहले की है बहुत से किसान दिवंगत हो चुके हैं और उनका खाता भी बंद हो चुका है उनके उत्तराधिकारियों को भुगतान सुनिश्चित करने का प्रावधान भी करना होगा समय से पहले हम सज्ञान में ला रहें हैं ताकि बाद में भाजपा सरकार यह न कहे की यह बात हमारे ध्यान में नहीं थी। शर्मा ने कहा कि वादे देख लिये अब इरादे और क्रियान्वयन भी देखना है।