राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
Guna News: गुना में बस पलटने से 13 यात्री घायल
गुना
म्याना थानाक्षेत्र की उमरी चौकी के खेरीखता के पास दोपहर करीब 12 बजे एक यात्री बस का अगला टायर फट गया। इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार लगभग 11 लोग घायल हो गए। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। बस गुना से सिरसी की ओर जा रही थी।