RO.No. 13028/ 149
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

किराड़ी विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों का किया शिलान्यास

नई दिल्ली
रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। यहां उनके साथ दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी भी नजर आईं। किराड़ी विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद जैसे ही सीएम केजरीवाल मंच पर अपनी बात कहने के लिए आए तो भीड़ में मौजूद कुछ लोग उनके खिलाफ नारे लगाने लगे। इसपर केजरीवाल ने मुस्कुराते हुए उन्हें जवाब दिया और अपनी बात रखी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें भीड़ के बीच कुछ लोग सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आवाज बुलंद करते नजर आ रहे हैं।

इसपर सीएम ने कहा, 'पूरी दिल्ली में हम कही भी स्कूलों का उद्घाटन करने जाते हैं तो ये दूसरी पार्टी वाले हमारी हाय-हाय करने पहुंच जाते हैं। हम लोग मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन करने जाते हैं तो यह दूसरी पार्टी वाले हमारी हाय-हाय करने पहुंच जाते हैं। हम कहीं अस्पताल का उद्घाटन करने जाते हैं तो यह दूसरी पार्टी वाले हमारी हाय-हाय करने पहुंच जाते हैं। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आज तो पवित्र दिन है। चार स्कूलों का उद्घाटन हो रहा है। दस हजार बच्चों की शिक्षा का इंतजाम हो रहा है। आज तो कम से कम यह गंदी राजनीति ना करो। आपको केजरीवाल से दुश्मनी है। आप कम से कम जनता के बच्चों से तो दुश्मनी ना करो। इनको अच्छी शिक्षा मिलने वाली है तो ऐसे मौकों पर यह गंदी हरकत नहीं करनी चाहिए।'

सीएम केजरीवाल ने बताया है कि किराड़ी में 4 नए सरकारी स्कूल बन रहे हैं। इन सभी स्कूलों में 10,000 बच्चों को शिक्षा मिल सकेगी। सीएम ने कहा कि एक साल में यह स्कूल बनकर तैयार हो जाएंगे। केजरीवाल ने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में 10 और स्कूल बनाने की योजना है जिसके बाद इस पूरे विधानसभा क्षेत्र में कुल 20 स्कूल हो जाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'यह संभव हो पाया क्योंकि हम दिल्ली सरकार का बहुत बड़ा बजट शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च करते हैं।'

सीएम केजरीवाल ने कहा, 'पूरे देश में केंद्र सरकार स्कूल और अस्पताल पर बजट का महज 4 फीसदी हिस्सा खर्च करती हैं। दिल्ली सरकार अपने बजट का 40 फीसदी हिस्सा स्कूल और अस्पताल पर खर्च करती है। मैं दिल्ली के 2 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानता हूं। मुझे भगवान ने किस्मत से सबकुछ दिया है। मैंने कसम खाई है कि जो शिक्षा मेरे देश ने मेरे बच्चों को दी है उसी तरह की शिक्षा इस देश के हर बच्चे को मिलनी चाहिए।'

केजरीवाल ने BJP को घेरा
किराड़ी विधानसभा के रोहिणी में स्कूलों के उद्घाटन के मौके पर सीएम केजरीवाल ने बीजेपी को घेरते हुए कहा, ' ये जो मर्जी षड्यंत्र कर लें हमारे खिलाफ, कुछ नहीं होने वाला है और मैं भी डटा हुआ हूं इनके खिलाफ। मैं भी नहीं झुकने वाले। ये कहते हैं बीजेपी में आ जाओ हम छोड़ देंगे। मैंने कहा, बिल्कुल नहीं आऊंगा बीजेपी में, कतई नहीं आऊंगा बीजेपी में। क्यों आ जाऊं बीजेपी में? बीजेपी में चले जाओ तो सारे खून माफ। हमने क्या गलत किया है। हम अस्पताल ही तो बनवा रहे हैं, स्कूल ही तो बनना रहे हैं, पानी का ही इंतजाम तो कर रहे हैं और सीवर ही तो ठीक करा रहे हैं, क्या गलत काम कर रहे हैं?'

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13028/ 149

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button