छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

जीएसटी रिफॉर्म से आम आदमी को बहुत बडी राहत मिली है-के.के.शर्मा भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता

भिलाई। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के.के.शर्मा ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म करके मोदी जी ने देश के हर आम आदमी को तोहफा दिया है |इस पुनीत कार्य के लिए हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के प्रति सभी कार्यकर्ताओं व आम जनों ने आभार व्यक्त किया हैं।

राष्ट्रीय प्रवक्ता शर्मा ने भिलाई में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले प्राचीर से जीएसटी रिफॉर्म की घोषणा की थी। जिसे मूर्त रूप दे दिया गया है। इस सुधार से आम आदमी को बहुत बडी राहत मिली है साथ ही साथ उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने में यह रिफॉर्म सहायक होगा। इससे व्यापार व्यवस्था में काफी सरलीकरण होगा।

यह जीएसटी में नेक्स्ट जेन रिफार्म देशवासियों के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा है जो 22 सितंबर को नवरात्रि के पहले दिन से मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से राष्ट्र लगातार महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। इस ऐतिहासिक फैसले से हम आर्थिक रूप में वैश्विक महाशक्ति बनने की ओर एक कदम आगे बढ़े है |

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शर्मा ने कहा कि यह सुधार किसानों के जीवन में भी आर्थिक मजबूती प्रदान करेगा और यह किसान के लिए कम लागत के साथ सक्षम कृषि में सहायक होगी। इससे भविष्य में तेंदू पत्ता संग्राहकों को काफी लाभ होगा। शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ को आर्थिक सुधार और शानदार प्रबंधन के लिए केवल प्रोत्साहन राशि के मद में 6200 करोड़ रुपए मिले हैं।

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार का गवर्नेंस मॉडल, रिफॉर्म, प्रोफॉर्म और ट्रांसफार्म वहीं कांग्रेस विपक्ष का गवर्नेंस मॉडल सरासर झूठ और खटाखट लुट के प्लेटफार्म पर आधारित है। साथ ही कांग्रेस हमेशा ट्रिपल टी पर चलती है, पहला ट्रांसफर, दूसरा टेंडर और तीसरा टिकट।इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी हेमंत पाणिग्रही, जिला महामंत्री प्रेम लाल साहू, पूर्व प्रदेश मंत्री गोपाल बिष्ट, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया उपस्थित रहे |

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button