RO.NO.12822/173
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

पीएम नरेन्‍द्र मोदी बोले – 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया तय, ये हैं संबोधन की प्रमुख बातें

RO.NO.12784/141

झाबुआ.
पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने आज झाबुआ में जनजातीय सम्‍मेलन को संबोधित कर सात हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की प्रदेश को सौगात दी। आयोजन के साथ ही प्रधानमंत्री ने झाबुआ से मध्‍य प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत भी की। जानिये प्रधानमंत्री के संबोधन की प्रमुख बातें-

  • प्रधानमंत्री ने भारत माता की जय, बाबा डुंगरदेव की जय के साथ अपना संबोधन स्‍थानीय भाषा में शुरू किया और उपस्थित जनसमुदाय से पूछा -केम छो।
  • पीएम मोदी ने कहा कि झाबुआ जितना मध्‍य प्रदेश से जुड़ा है उतना ही गुजरात से जुड़ा है। केवल सीमा ही नहीं दोनों राज्‍यों के लोगों के दिल भी जुड़े हैं।
  • अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि इस इलाके में भगोरिया की तैयारियां चल रही होंगी। मैं आप सबको भगोरिया की शुभकामनाएं देता हूं।
  • पीएम ने कहा कि भगोरिया से पहले मुझे आपके चरणों में विकास परियोजनाओं और कार्यों की सौगात देने का सौभाग्‍य मिला है।
  • मोदी ने अपने संबोधन में विकास कार्यों को सिलसिलेवार गिनाया और कहा कि आज से रतलाम और मेघनगर रेलवे स्‍टेशन को आधुन‍िक बनाने का काम भी आरंभ हो रहा है।
  • पीएम ने कहा कि एक साथ विकास के इतने सारे काम यह बता रहे हैं कि मध्‍य प्रदेश में फ‍िर से एक बार बनाई हुई डबल इंजिन की ये सरकार डबल तेजी से काम रही है।
  • मोदी ने कहा कि विकास के इन कामों का श्रेय मप्र की जनता को जाता है।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए नहीं बल्कि सेवक के तौर पर ईश्‍वररूपी एमपी की जनता का आभार जताने आया है। विधानसभा चुनाव के नतीजों के माध्‍यम से आप पहले ही बता चुके हैं कि लोकसभा के लिए आपका क्‍या मूड रहने वाला है।
  • पीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले जब विपक्ष से आवाज आई 400 पार तो मैंने कहा कि अकेले भाजपा का निशान लोकसभा चुनाव में 370 पार करेगा। उन्‍होंने लोगों से पूछा यह आंकड़ा पार करना चाहिये कि नहीं।
  • मोदी ने यह भी कहा कि मैं आपको पब्लिकली जड़ीबूटी दे रहा हूं कि आज यहां से जाकर एक ही काम करना है। पिछले तीन चुनाव में आपके यहां जो नतीजा आया उसका हिसाब निकालोगे। उसमें जिस समय सबसे ज्‍यादा वोट मिले उसका हिसाब लो। इसके बाद तय करना जो ज्‍यादा से ज्‍यादा वोट बूथ में मिले उसमें इस बार 370 नए वोट जुड़ने चाहिये।
  • मोदी ने कहा कि शायद कितने जन्‍मों के पुण्‍यों का फल होगा कि मुझे अपार जनसमुदाय का प्‍यार मिलता है।
  • पीएम ने कहा कि 2023 में कांग्रेस की विधानसभा चुनाव में छुट्टी हुई थी, अब 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का पूरा सफाया होना तय है।
  • मोदी ने मध्‍य प्रदेश की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा सरकार आने से पहले राज्‍य देश के सबसे बीमारू राज्‍य में गिना जाता था।
  • मोदी ने कहा कि मप्र को बीमारू बनाने के पीछे गांव, गरीब और आदिवासी इलाकों को लेकर कांगेस का नफरत भरा रवैया था।
  • सभा के दौरान एक बालक लगातार हाथ हिलाकर मोदी का अभिवादन कर रहा था, इस पर मोदी ने अपने संबोधन में हाथ हिलाकर कहा- बेटा तेरा हाथ दुख जाएगा, इसमें दर्द होने लगेगा, मैंने देख लिया है अब हाथ नीचे कर ले
  • पीएम मोदी ने अपने संबोधन में जन कल्‍याणकारी योजनाओं को सिलसिलेवार गिनाया।
  • मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अब अपने पापों के दलदल में फंस चुकी है। कांग्रेस और उसके साथी अपनी हार निकट जानकर अब लोगों को लड़वाने में लगे हैं। जब सत्‍ता में रहते हैं तो लोगों को लूटते हैं। लूट और फूट ही कांग्रेस का चरित्र है।
  • मोदी ने कहा कि एक भी बच्‍चा बीमार नहीं रहना चाहिये। सरकार ने सिकलसेल अभियान आरंभ किया है।
  • पीएम मोदी ने उम्‍मीद जताई कि मप्र के विकास की यात्रा निरंतर जारी रहेगी। उन्‍होंने बड़ी संख्‍या में आए लोगों का आभार व्‍यक्‍त किया। भारत माता की जय के साथ मोदी ने अपना संबोधन समाप्‍त किया।
Dinesh Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO.12784/141

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?