निगम आयुक्त के निर्देश के बाद जोन आयुक्त हुए सक्रिय
भिलाईनगर-भिलाई निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने समीक्षा बैठक में जोन आयुक्तों को अपने प्रभार क्षेत्र का सुबह भ्रमण कर जनता को सीधे प्रभावित करने वाले कार्य जैसे साफ़-सफाई, पेयजल ब्यवस्था के साथ खुले चैम्बरो को ढ़कने को कहा था। इस बैठक के बाद सभी जोन आयुक्त प्रातः 6 बजे अपने अपने जोन का भ्रमण कर रहे है और जनसुविधा के कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।
जोन-1 नेहरू नगर क्षेत्र के गुरूनानक सरोवर की जाच कर जोन आयुक्त ने तालाब की सफाई करने के निर्देश दिये है। जोन की टीम द्वारा शहर की सड़को के किनारे तथा डिवाइडर एवं पोल में लगाये गये बेतरतीब बैनर- पोस्टर को हटाया गया ताकि शहर सुन्दर दिखे। इसी प्रकार जोन-2 वैशाली नगर क्षेत्र में जोन आयुक्त ने वार्ड 22 का तालाब जो जल कुम्भी से अटा पड़ा था उसे जन सहयोग से साफ़ करवाया। वार्ड 21 में महीनों से नाली जाम थी उसे 2 घण्टे की मशक्कत के बाद एक किलो मीटर तक साफ करवाया गया।
वार्ड 29 में नाली के उपर लोगों ने स्लैब डाल कर 20 दुकाने एवं घर बना रखे थे,उसे जन सहयोग से हटाकर पूरी नाली को साफ़ करवाया गया तथा खुले चैम्बर को ढ़कने के लिए सीमेंट स्लैब के ढ़क्कन तैयार करवाकर जोन क्षेत्र के 755 चैंबर को ढ़का गया। पावर हाउस के व्यस्तम क्षेत्र रेल्वे स्टेशन के आस पास के क्षेत्र का जोन-3 आयुक्त के द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई करवाई गयी। जोन आयुक्त खिरोद्र भोई, येशा लहरे,अमिताभ शर्मा,पूजा पिल्ले ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण कर पेयजल पाईप लाईन का लीकेज की जांच कर संधारण करवाया जा रहा है,ताकि पानी का अपव्यय रोका जा सके।