मसीही समाज ने अपने ऊपर लगाये गये धर्मान्तरण करवाने के आरोपों को बताया निराधार
भिलाई-क्रिस्चियन कौंसिल के सदस्यों ने 15 फरवरी को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहा कि मसीह समाज शुरू से ही शांति प्रिय और दूसरों के लिए प्रार्थना और सेवा करने के नाम से जाना जाता है.उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2020 जून महीने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धर्मांतरण एवं मतान्तरण के नाम पर मसीह समाज के धर्मगुरूओं और धार्मिक स्थलों पर मार पीट एवं तोङ फोङ जैसे कुकृत्यों को अंजाम दिया जा रहा है।प्रभु यीशु मसीह एवं धार्मिक ग्रन्थ बाइबिल को भला बुरा बोलते हुए लगातार हमारे प्रार्थना भवनों पर हमले किये जा रहे है. जिसका मसीही समाज कङी निंदा करता है।
उन्होंने दुर्ग जिले में 11 फरवरी को सेक्टर 8 पार्क में हुयी घटना एवं 13 फरवरी को पोटीया में बिशप सोमनाथन के साथ हुयी मारपीट का जिक्र किया.पुरे प्रदेश के अन्य जिलों में विगत 4 वर्षों से इसी प्रकार की सैंकड़ो घटनाएं घट चुकी है।जिसमे 575 से ज्यादा शिकायते पुलिस में दर्ज की जा चुकी है।इन सब बातों से मसीह समाज काफी आहत हो चुका है।
आगे उन्होंने मसीह समाज के क्रियाकलापों को स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारे धर्म गुरू सिवाय प्रेम व भाई चारे के संदेश के अलावा किसी भी प्रकार की अनैतिक कार्य जैसे धर्म परिवर्तन आदि के कार्यों से सदैव दूर रहते हुए केवल आपसी भाईचारे का संदेश फैलाने का कार्य करते हैं।उन्होंने बताया कि इन्ही सब बातों को लेकर एक ज्ञापन जिला प्रशासन को भी सौंपा गया है। पत्रकार वार्ता में रेव.अजय पाल,रेव.डॉ.सी.एन.विनोद,रेव.कृष्णा यादव तथा रेव.विशप अमित कुमार उपस्थित थे ।