RO.No. 13047/ 78
व्यापार जगत

गौतम अडानी ने 30000 करोड़ रुपये के सरकारी प्रोजेक्‍ट के लिए लगाई सबसे बड़ी बोली, कई दिग्‍गज कंपनी को पछाड़ा

मुंबई
गौतम अडानी
(Gautam Adani) की कपंनी ने बांद्रा वर्ली के पास बांद्रा रिक्‍लेमेशन में महाराष्ट्र राज्‍य सड़क विकास निगम (MSRDC) की 24 एकड़ की प्रमुख भूमि रिडेवलपमेंट के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है. अडानी रियल्‍टी ने दिग्‍गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो को पछाड़कर सबसे ऊंची बोली बनाने वाली कंपनी बनी है.

  अडानी रियल्‍टी ने राज्‍य सरकार निकाय को 23.15% राजस्व हिस्सेदारी की पेशकश किया है, जबकि लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने परियोजना के राजस्‍व का 18% हिस्सा पेश किया है. अब इस डील को लेकर अंतिम फैसला महाराष्ट्र राज्‍य सड़क विकास निगम (MSRDC) की तरफ से लिया जाएगा.

30,000 करोड़ का सरकारी प्रोजेक्‍ट
MSRDC ने माहिम खाड़ी के सामने और सी लिंक एप्रोच रोड के किनारे प्रमुख भूमि पार्सल के लिए बोलियां आमंत्रित कीं हैं, जिसमें एक कास्टिंग यार्ड और MSRDC ऑफिस है. यह भूखंड डेवलपमेंट में कमर्शियल और आवासीय उपयोग के लिए आवंटित किया गया है और इसकी अनुमानित लागत 30,000 करोड़ रुपये है. इस भूमि पार्सल में 45 लाख वर्ग फुट का संभावित डेवलपमेंट एरिया है.

कितनी कीमत की होंगी आवासीय कीमतें?
भूमि पार्सल में 45 लाख वर्ग फुट का संभावित डेवलपमेंट एरिया है. बांद्रा रिक्लेमेशन में आवासीय कीमतें लगभग 83,000 रुपये प्रति वर्ग फीट आंकी गई हैं. बोली शर्तों के अनुसार, अडानी रियल्‍टी को MSRDC के साथ परियोजना से मिले 8,000 करोड़ रुपये या 23.15% सकल राजस्व में से अधिक हिस्सा शेयर करना होगा.

अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में तेजी
शुक्रवार को अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों (Aadni Enterprises Share) में तेजी जारी रही. इस कंपनी के शेयर शुक्रवार को 0.92% चढ़कर 3,223.20 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा अडानी टोटट गैस (Aadni Total Gas) को छोड़कर बाकी सभी ग्रुप के 9 कंपनियों के शेयरों में उछाल रही. सबसे ज्‍यादा अडानी पोर्ट के शेयर (Adani Port Share) शुक्रवार को 3 फीसदी चढ़कर 1306.85 रुपये पर बंद हुए थे.  

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button