रिकेश सेन की पहल पर बस्ती के बीच उद्योग लगाने के लिए दी गयी सभी छ: जमीनों का आबंटन निरस्त
पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा पर गलत तरीके से जमीन आबंटन का आरोप लगा था
भिलाई नगर-औद्योगिक क्षेत्र,हाउसिंग बोर्ड इलाके की बस्ती में अब उद्योग नहीं लगेगा। पिछली सरकार में उद्योग लगाने के लिए खेल मैदान की जमीन का आबंटन हो गया था जिसे रद्द कर दिया गया है।आज विधानसभा में वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन ने यह मुद्दा उठाया,मामला सरकार के संज्ञान में आया और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने आदेश जारी कर वहां जमीन का आबंटन निरस्त कर दिया।आज विधानसभा में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि फौजी नगर की उस जमीन पर उद्योग नहीं खुलने थे क्योंकि,वहां पर बड़ी आबादी रहती है, रिहाइशी इलाका है। लोगों ने शिकायत भी की थी और फौजी नगर और 32 एकड़ के रहवासी इस आबंटन का शुरू से ही विरोध कर रहे थे।
गौरतलब हो कि जामुल थाना क्षेत्र के फौजी नगर में उद्योग लगाए जाने को लेकर पिछले महीने विवाद हो गया था। फौजी नगर के निवासियों से निर्माणाधीन फैक्ट्री के संचालक विनय अग्रवाल और प्रमोद अग्रवाल के साथ एक दिन मारपीट भी हो गई। इससे पहले दोनों अग्रवाल बंधुओं ने मोहल्ले के अमर साहू नमक एक युवक की जमकर पिटाई की थी जिससे मोहल्ले के लोग भड़क गए थे और उन्होंने दोनों को घेरकर मारपीट की थी लेकिन पुलिस ने इस मारपीट के बाद केवल एक पक्ष पर मामला दर्ज किया था। जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने जामुल थाने का घेरावकर जमकर नारेबाजी भी की थी। और उद्योगपतियों द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य को तत्काल रूकवाने की मांग प्रशासन से की थी।
आपको बता दें कि इस आबंटन मामले में पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा पर गलत तरीके से जमीन आबंटन का आरोप भी लगा था। अग्रवाल समेत कुल छ: लोगों को ऐसा आबंटन किया गया था जिसे आज रिकेश सेन की पहल पर विधानसभा में उद्योग मंत्री ने निरस्त कर दिया है।