राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री मोदी स्व सहायता समूह की महिलाओं से वर्चुअल चर्चा करेंगे
भोपाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को प्रातः 11 बजे देश एवं प्रदेश की स्व सहायता समूह की महिलाओं से वर्चुअली चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअल कार्यक्रम में भिंड जिले से शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम मे किया जायेगा। प्रदेश की सभी स्व सहायता समूह की महिलाएँ जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से वर्चुअली प्रधानमंत्री के संबोधन को देख एवं सुन सकेंगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सभी संबंधित जिला अधिकारियों को कार्यक्रम के लिये सुचारू व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।