मनोरंजन
आमिर खान का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस हैरान
मुंबई
आमिर खान ने अपने लुक के साथ नया एक्सपेरिमेंट किया है। सोशल मीडिया पर उनके नए लुक वाली फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इसमें एक्टर बड़े-बड़े सफेद बाल और दाढ़ी में दिख रहे हैं। आमिर के इस ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर फैंस भी हैरान हैं। दरअसल, आमिर खान ने यह नया लुक एक नए प्रोजेक्ट के सिलसिले में किया है।
फिल्म तारे जमीन पर के बाद आमिर सालों बाद दर्शील सफारी के साथ एक एड में दिखे हैं और आमिर का यह लुक उसी एड के लिए है। इसमें आमिर दर्शील के दादा के रोल में हैं। इसके अलावा भी एड में आमिर ने कई अलग-अलग लुक अपनाएं हैं। कभी वह बॉली बिल्डर के रूप में तो कभी एस्ट्रोनॉट और माउंटेनियर के रूप में दिखे हैं। एड के हर एडवेंचर में आमिर का लुक और अंदाज बिल्कुल अलग है।