RO.NO.12879/162
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

एमएमएमयूटी की छात्रा को मिला 52 लाख का पैकेज, गूगल से आया बुलावा

गोरखपुर
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की छात्रा आराध्या त्रिपाठी को दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल से बुलावा आया है। गूगल ने आराध्या को 52 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है। विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि आराध्या बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की छात्रा है। आराध्या को गूगल में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर प्लेसमेंट मिला है। चार राउंड के इंटरव्यू के बाद उन्हें गूगल ने यह ऑफर दिया है। इस सत्र में अब कुल प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों की संख्या 943 तक पहुंच गई है।

आराध्या गोरखपुर शहर के ही गोरखनाथ क्षेत्र के एमपी पालीटेक्निक के निकट स्थित गांधी नगर की निवासी हैं। इनके पिता अंजनी नंदन त्रिपाठी एडवोकेट हैं। मां दीपिका त्रिपाठी गृहणी हैं। आराध्या पढ़ने में शुरू से मेधावी रही हैं।

डीन प्लानिंग प्रो. गोविंद पाण्डेय, डीन यूजी प्रो. पीके सिंह, कुलसचिव डॉ. जय प्रकाश, प्रो. डीके द्विवेदी, प्रो. बीके पाण्डेय, प्रो. एसके सोनी, प्रो. वीके गिरी, डॉ. एके मिश्र, प्रो. एससी जायसवाल, प्रो. जीऊत सिंह, कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष प्रो. उदय शंकर, प्रो. राकेश कुमार, प्रो. डीएस सिंह आदि ने शुभकामनाएं दी है।

स्केलर से भी था 32 लाख का ऑफर

आराध्या त्रिपाठी ने स्केलर एकेडमी से अपना इंटर्नशिप पूरा किया। यहां 55 हजार रुपये महीने पर इंटर्नशिप पूरा किया। इंटर्नशिप पूरा होने के बाद स्केलर से उन्हें 32 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया था। लेकिन इसी दौरान अब गूगल से ऑफर मिल गया।

घर में आई दोहरी खुशी

आराध्या के छोटे भाई आकर्षित त्रिपाठी ने भी इसी सत्र में जेईई एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण की है। आकर्षित शहर में सबसे अच्छे रैंक वाले विद्यार्थियों में शामिल थे। आकर्षित को आईआईटी रूड़की में दाखिले के लिए काउंसिलिंग होनी है। इस बीच आराध्या को मिले पैकेज ने पूरे घर में खुशियों की सौगात ला दी।

बेटियों के नाम ही दर्ज था पिछला रिकॉर्ड

प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि सत्र 2021-22 में इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की दो छात्राओं प्रज्ञा तिवारी और सान्या गोयल को माइक्रोसॉफ्ट ने 50-50 लाख रुपये के पैकेज पर नियुक्ति दी थी। वह अब तक विवि के इतिहास का अधिकतम पैकेज था। इस सत्र में बीटेक आईटी के छात्र एकांश सक्सेना को सर्वाधिक 42 लाख का रुपये का पैकेज मिला था।

बोले कुलपति

कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने कहा कि ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने बच्चों को अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट दिलाने के लिए काफी प्रयास किए हैं। यह उसी का परिणाम है। छात्रा आराध्या ने पूरे विश्वविद्यालय को गौरवांवित किया है। आराध्या को शुभकामनाएं।

 

Dinesh Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO.12879/162

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button