RO.No. 13047/ 78
मनोरंजन

तंजानिया में करीना कपूर और सैफ अली खान ने मनाई छुट्टियां

मुंबई

करीना कपूर और सैफ अली खान इन दिनों तंजानिया में वेकेशन मना रहे हैं। ऐसे में करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 2 तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में करीना कपूर पति सैफ अली खान और दोनों बच्चों- तैमूर और जेह के साथ नजर आ रही हैं। दूसरी फोटो में सैफ और करीना एक-दूसरे के गले लगते दिखाई दे रहे हैं।

करीना ने कैप्शन लिखा- आपके ऊपर का आसमान हमेशा नीला रहे। आप सभी को मेरे क्रू की ओर से होली की शुभकामनाएं। करीना ने आगे हैशटैग सेरेंगेटी 2024 भी लिखा। बता दें, सेरेंगेटी, तंजानिया में स्थित नेशनल पार्क है। करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी 16 अक्टूबर, 2012 को हुई थी। सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह थीं जिनसे उनका तलाक 2004 में हो गया था। करीना सैफ से 10 साल छोटी हैं। शादी के बाद करीना 2016 में बेटे तैमूर और 2021 में बेटे जेह की मां बनीं। कुछ संगठनों ने इस शादी को लव जिहाद बताया था। इस पर करीना ने कहा था कि मैं लव में यकीन करती हूं लव जिहाद पर नहीं। मुझे लगता है कि प्यार एक ऐसी चीज है, जिसे आप परिभाषित नहीं कर सकते। इसमें एक जुनून, ललक और बहुत सी चीजें होती हैं। और इसके बीच कोई महजब की दीवार नहीं होती। अब अगर एक हिंदू लड़का है और वह किसी मुस्लिम लड़की से प्यार करने लगता है, तो आप उन्हें रोक नहीं सकते। आप प्यार किसी से पूछकर नहीं करते हैं। 

2007 के आसपास शाहिद कपूर से ब्रेकअप होने के बाद करीना कपूर की नजदीकियां सैफ अली खान के साथ बढ़नी शुरू हुई थीं। फिल्म ओमकारा के बहुत कम सीन सैफ और करीना को एक साथ शूट करने थे। सेट पर दोनों साथ-साथ दिखते। जब करीना या सैफ के सीन भी साथ में न होते तो भी सेट पर साथ बने रहते। ओमकारा के बाद सैफ करीना की नजदीकी यशराज बैनर की फिल्म टशन की शूटिंग के समय दिखी थी। शूटिंग से वक्त निकालकर सैफ और करीना लॉन्ग वॉक पर जाते थे। इन दोनों के अफेयर के गॉसिप बनने शुरू हो चुके थे पर मीडिया के सामने दोनों ने ही इसे नहीं स्वीकारा। लैक्मे फैशन वीक के दौरान सैफ-करीना पहली बार साथ-साथ एक ही गाड़ी से आए। यहां पहली बार सैफ अली खान ने माना कि वो करीना को डेट कर रहे हैं। 2010 में एक बार यह बात चर्चा में आई थी कि सैफ करीना जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। फिर अनौपचारिक खंडन भी आया था।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button