RO.No. 13028/ 149
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहिवारा निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर

अहिवारा-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉजे.पी.मेश्राम जिला दुर्ग के निर्देशानुसार खण्ड चिकित्सा अधिकारी विकासखण्ड धमधा डॉ.डी.पी.ठाकुर के मार्ग दर्शन में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.रविन्द्र कुमार वर्मा (एनेस्थीसिया विशेषज्ञ) के कुशल नेतृत्व में सामु.स्वा. केन्द्र अहिवारा में सीमित संसाधनों के बावजूद निरन्तर आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के जन मानस के हित एवं सेवा के क्षेत्र में हर रोज एक नये कीर्तिमान को रचा जा रहा है।विगत वर्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा में सफलतापूर्वक कई कार्यो को सम्पादित किया गया ।

जिसमे 164 हाथ ऑपरेशन (LSCS) द्वारा प्रसव कराया गया 594 महिला नसबंदी डॉ विनीता धुर्वे (गाइनिकॉलजिस्ट) डॉ ज्योति धुर्वे (गाइनिकॉलजिस्ट) डॉ रवींद्र वर्मा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अहिवारा (एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ महेन्द्र कुमार बरेठ (सहायक सर्जन) एवं समस्त स्टॉफ का विशेष योगदान रहा है।

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा के प्रतिदिन की ओपीडी 150 से 200 के बीच रहती है।जिसमे आस पास के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को चिकित्सकीय लाभ नि: शुल्क प्रदान किया जाता है।जिससे जन समुदाय का विश्वास सामु.स्वस्थ केंद्र अहिवारा के प्रति निरंतर बढ़ता जा रहा है। यहाँ LSCS जैसा जटील ऑपरेशन भी किया जाता है। सप्ताह में प्रति बुधवार नेत्र सहायक अधिकारी के द्वारा नियमित रूप से आंखों का जाँच कर निः शुल्क चश्मा वितरण किया जाता हैं साथ ही 112 मरीजो का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन  जिला अस्पताल में कराया गया। प्रतिदिन साइकलिंग जाँच टीबी, एचआईवी एवं कोरोना जाँच भी की जाती है।

चिकित्सालय में एनबीएसयू की स्थापना से 163 जोखिम पूर्व एव 127 उच्च जोखिम नवजात का इलाज सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।दंत विभाग में आरटीआर सीटी 457,माइनर सर्जरी 32 सहित अन्य 5052 मरीजो के दाँतो का इलाज डॉ खिलेश्वरी बेलोधिया (MDS) के द्वारा किया गया।उच्च अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन एवं समस्त जन प्रतिनिधियो का उत्कृष्ट योगदान से सामु.स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

Dinesh Purwar

RO.No. 13028/ 149

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button