RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

आईये लोकतंत्र का पर्व मनायें और देश के प्रति जिम्‍मेदारी निभायें – सारिका

भोपाल
आने वाले लोकसभा चुनावों में अपना वोट देकर लोकतंत्र का पर्व धूमधाम से मनायें । वोट देना हमारी नैतिक जिम्‍मेदारी भी है और कर्तव्‍य भी । इस प्रकार का संदेश देने स्‍वीप आईकॉन सारिका घारू मतदाताओं के बीच जाकर स्‍वीप गतिविधियों के माध्‍यम से जागरूक कर रही हैं । ये कार्यक्रम मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन के मार्गदर्शन में आयोजित किये जा रहे हैं । कार्यक्रम में बताया कि निर्वाचन लोकतंत्र का महान उत्‍सव होता है  जिसमें प्रत्‍येक मतदाता की भागीदारी बहुत जरूरी होती है । ऐसे मतदाता जो पहली बार वोटर बने हैं वो वोट जरूर दें ।

गीतों एवं नृत्‍य के साथ पोस्‍टर प्रदर्शनी के आयोजन में सारिका ने कहा कि आईये हम संकल्‍प करें कि इस चुनाव में हम अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंगे । सभी मतदाताओं से अपील है कि आईये लोकतंत्र का पर्व मनायें और देश के प्रति जिम्‍मेदारी निभायें ।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button