राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
कर्नाटक-हासन में एनएच 75 के पास कार और ट्रक में भिडंत, एक बच्चे समेत छह की मौत
हासन.
कर्नाटक के हसन में रविवार सुबह एक सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई।
हसन में राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर एक ट्रक एक कार टकरा गई। कार मंगलुरु से लौट रही थी। कार में ड्राइवर समेत छह लोग सवार थे। कार में सवार परिवार चिक्काबल्लापुरा के निवासी थे।
कार में दो महिलाएं, तीन पुरुष और एक बच्चा सवार थे। कार दुर्घटना में कार में सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की, शवों को अस्पताला भेज दिया। पुलिस ने बताया कि इस कार दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि ड्राइवर के अलावा बाकी सब चिक्काबल्लापुरा के रहने वाले थे।