राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
एक पेड़ मॉ के नाम अभियान: एम.पी. ट्रांसको के भोपाल कार्यालय में हुआ पौधारोपरण
भोपाल
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुार एम.पी. ट्रांसको मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के गोविंदपुरा भोपाल स्थित परिसर एवं भोपाल के विभिन्न एकस्ट्रा हाईटेंशन सबस्टेशनों में पौधारोपण किया गया।
एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत प्रदेश भर में एम.पी. ट्रांसको के सभी 42 ट्रांसमिशन लाइन मेटेनेन्स (टी.एल.एम.), 416 एकस्ट्रा हाईटेंशन सबस्टेशनों तथा प्रदेश में एम.पी. ट्रांसकों के सभी कार्यालयों में करीब 19 हजार से अधिक पौधो का रोपण किया जा रहा है। भोपाल में हुए पौधारोपण कार्यक्रम में श्री राजेश शांडिल्य, श्री डी.एस. बिसेन, श्री जे.एन. श्रीवास्तव, श्री अतुल नावर, श्री अशोक श्रीवास्तव, श्री राजेश्वर सिंह ठाकुर, श्री अनुराग पंत, श्री विपिन खरे, श्री आशीष जैन सहित अन्य कार्मिकों ने हिस्सा लिया।