जिलेवार ख़बरें
छत्तीसगढ़-जांजगीर चांपा में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, विवाह के लिए कर रहा टाल-मटोल
जांजगीर चांपा.
पामगढ़ थाना क्षेत्र में शादी का वादा करके युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक विकास भारद्वाज निवासी बोरसी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार, पीड़ित युवती ने बताया कि उसकी विकास भारद्वाज से जान पहचान हुई थी। दोनों फोन से बातें किया करते थे। इस बीच विकास भारद्वाज ने शादी करने की बात कहते हुए दुष्कर्म किया।
वहीं, शादी करने की बात कहने पर टाल मटोल करने लगा। पामगढ़ थाने में धारा 376(2)(N)294,506,323 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी विकास भारद्वाज को उसके गांव बोरसी में होने की पामगढ़ पुलिस को सूचना मिलने पर गांव पहुंची और घेराबंदी कर पुलिस हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।