RO.No. 13047/ 78
राजनीति

निशिकांत दुबे लाए प्रिविलेज मोशन, ‘फैसला आने तक राहुल गांधी निलंबित हों…

नई दिल्ली-संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. 25 नवंबर से शुरू हुआ संसद का शीतलाकीन सत्र हंगामेदार रहा है. आज यानी 20 दिसंबर को भी सत्र के आखिरी दिन सदन में जमकर हंगामा होने की संभावना है. डॉ. बीआर अंबेडकर और गुरुवार को संसद के बाहर हुई धक्कामुक्की के बाद सियासी दलों में भारी गुस्सा है. जिसे लेकर आज (गुरुवार) बीजेपी और विपक्ष  दल दोनों ही प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां बीजेपी सांसद महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. तो वहीं विपक्ष विजय चौक से संसद तक मार्च कर रहा है.

राहुल गांधी के खिलाफ प्रिविलेज मोशन
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। निशिकांत दुबे ने आरोप है लगाया  कि राहुल ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया। साथ ही, कल संसद में हुई झड़प के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई। FIR में राहुल पर एनडीए सांसदों को धक्का देने और गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप लगे हैं।

संसद परिसर में धक्का-मुक्की
कल संसद परिसर में हुए हंगामे के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। दोनों को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रताप सारंगी ने कहा कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जिससे वह मेरे ऊपर गिर गए और मुझे चोट लग गई। इस घटना पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल के व्यवहार को ‘गुंडागर्दी’ करार दिया।

अमित शाह के बयान पर विपक्ष नाराज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर संबंधी बयान ने विवाद को और गहरा दिया है। विपक्ष का कहना है कि शाह ने संविधान निर्माता का अपमान किया है। कांग्रेस ने इस बयान को लेकर लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा और अमित शाह से इस्तीफे की मांग की। वहीं, अमित शाह ने विपक्ष पर बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है।

देशभर में विपक्ष ने शुरू किया प्रदर्शन
अमित शाह के बयान के खिलाफ देशभर में विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किए। मुंबई और कोलकाता में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं। मुंबई में हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं, पटना में बीजेपी समर्थकों ने कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया।

संसद में हंगामे के बाद सख्त निर्देश
कल की घटना के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद परिसर में प्रदर्शन और झड़पों पर सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सांसदों को गेट्स को अवरुद्ध न करने और संसद की गरिमा बनाए रखने के लिए कहा है।

प्रियंका गांधी की अगुवाई में इंडिया ब्लॉक का प्रदर्शन:
शुक्रवार को प्रियंका गांधी अगुवाई में कांग्रेस के साथ ही इंडिया ब्लॉक में शामिल दूसरी पार्टियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में प्रियंका गांधी कल की तरह ही नीले कपड़ों में नजर आईं। विपक्षी सांसदों में हाथ में बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर लेकर नारेबाजी की। विजय चौक से संसद भवन तक मार्च किया।

सीपीआई सांसद पी. संदोष कुमार ने कहा, “यह एक फर्जी मामला है. हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने की कोशिश कर रहे थे और हम सभी को रोका गयाय मुझ समेत कई सांसदों को भाजपा सांसदों ने धक्का देकर गिरा दिया. मैं गिर गया और मुझे हल्की चोटें भी आईं… बाबासाहेब आंबेडकर के अपमान के ज्वलंत मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए भाजपा एक नया संस्करण लेकर आ रही है कि राहुल गांधी ने एक महिला पर हमला कियाय यह पूरी तरह से निराधार है और हम संबंधित अधिकारियों को चुनौती देते हैं कि वे वीडियो फुटेज रिलीज करें. हमारे पास एक बेहतरीन सीसीटीवी कैमरा सिस्टम है.आप इसे पब्लिश क्यों नहीं करते और जनता को सच्चाई क्यों नहीं बता सकते?…”

इस बीच केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान घायल सांसदों से मिलने के लिए आरएमएल अस्पताल पहुंचे हैं.  घायल भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत की ताजा हेल्थ कंडीशन पर आरएमएल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने कहा, “दोनों की हालत बेहतर है. उनका बीपी नियंत्रण में है…वे फिलहाल आईसीयू में हैं. टीम उनकी निगरानी करेगी. उसके बाद वरिष्ठ डॉक्टर फैसला लेंगे…सीटी स्कैन और एमआरआई की दोनों रिपोर्ट सामान्य हैं…”

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन और सदन के अपमान का नोटिस दिया है. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेजे नोटिस में गृह मंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर एक्स प्लेटफ़ॉर्म पर चलाने का आरोप लगाया है. विशेषाधिकार हनन का नोटिस स्पीकर को सौंपा गया है और मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने की अपील की गई है. मांग की गई है कि जब तक समिति इस मामले में फ़ैसला नहीं करती, राहुल गांधी को लोकसभा से निलंबित कर दिया जाए.

-संसद में कल सांसदों के बीच हुई झड़प पर सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, “यह लोगों द्वारा तैयार की गई घटना थी. वे लोगों को सीढ़ियाँ चढ़ने से रोक रहे थे. वे धक्का-मुक्की कर रहे थे…कैसे कोई किसी को रोक सकता है संसद में जाने से. मैं इसकी गवाह हूं. मैं वहीं पर थी और बीजेपी वहां पर सांसदों को रोक रही थी. वो लोग धक्का दे रहे थे .”

अभी बीजेपी के दो जख्मी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत आरएमएल में भर्ती हैं, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. सारंगी ने कहा कि मैं सीढ़ियों पर खड़ा था. राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वो सांसद मेरे ऊपर गिर गए, जिससे मैं गिर गया और चोट लग गई.

रामनोहर लोहिया अस्पताल में प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मर्यादाओं की धज्जियां उड़ाई गई हैं. राहुल गांधी की गुंडागर्दी का ऐसा दूसरा उदाहरण नहीं मिलेगा. मुझे समझ नहीं आता कि राहुल गांधी को गुंडागर्दी करके मिलेगा क्या? अब ऐसे सांसदों को पीटा जाएगा. ऐसा आचरण आज तक भारत के संसदीय इतिहास में देखने को नहीं मिला.

बीजेपी और कांग्रेस के आरोप- प्रत्यारोप
इंडिया ब्लॉक के सांसद सुबह 10 बजे विजय चौक से संसद तक मार्च करेंगे और अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग करेंगे. वहीं संसद परिसर में हुई धक्का मुक्की और दो एन डी ए सांसदों के जख्मी होने के बाद बीजेपी ने कल दिल्ली के संसद मार्ग थाने में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. राहुल गांधी पर एफआईआर में गंभीर आरोप लगाए गए हैं.बीजेपी सांसद हेमंग जोशी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई है.

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button