RO.No. 13073/99
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

महाकुंभ मेले की तैयारियों जोरों से चल रही, इस बीच DGP ने तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

प्रयागराज
महाकुंभ मेले की तैयारियों जोरों से चल रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार प्रयागराज पहुंचे और महाकुंभ मेला की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान वे अचानक सिविल लाइंस थाने पहुंच गए और वहां सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके बाद वह महाकुंभ मेला क्षेत्र के किला घाट पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया।

डीजीपी ने दिए आवश्यक निर्देश
महाकुंभ की तैयारियों को देखने के बाद डीजीपी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही जल पुलिस और मोटर बोट के माध्यम से चौकसी बरतने का निर्देश दिया। डीजीपी ने मेला क्षेत्र में बनाए गए मेला एसएसपी के अस्थायी कुंभ कार्यालय का भी उद्घाटन किया। बोट से संगम नोज का निरीक्षण किया। इसके बाद एटीएस की तैयारियों को देखा।

महाकुंभ में की गई पूरी सुरक्षा व्यवस्था  
डीजीपी ने कहा कि महाकुंभ में पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सारे मेले क्षेत्र में निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं। सभी विभागों के समन्वय से कार्य चल रहा है। यहां सभी एहतियात लिए जा रहे हैं। हमने महाकुंभ के दौरान 40 से 50 करोड़ लोगों के स्नान कराने की और उनको सकुशल गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है। वहीं, डीजीपी प्रशांत कुमार के सामने एटीएस के जवानों ने संगम नोज पर मॉक ड्रिल, आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों क प्रदर्शन किया।

हर दृष्टि से सुरक्षित होगा Mahakumbh
बता दें कि महाकुंभ मेले को हर दृष्टि से सुरक्षित बनाया जा रहा है। इसी दिशा में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने रासायनिक और परमाणु आपदाओं से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। मेला प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि रासायनिक और परमाणु आपदाओं जैसी संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए मेला प्राधिकरण, पुलिस प्रशासन और चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने किया। 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button