छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती भव्यता के साथ हुयी सम्पन्न

भिलाई-भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी एम्पलाईज एसोसिएशन, भिलाई के तत्वावधान में डॉ. आम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर-6 में आयोजित भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती के अवसर पर आयोजित पुष्पांजली कार्यक्रम, मुख्य अतिथि बी एल चंदवानी कार्यपालक निदेशक दुर्गापुर स्टील प्लांट, के मुख्य आतिथ्य एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि बी एल चदवानी कार्यपालक निदेशक दुर्गापुर स्टील प्लांट ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज से लगभग 200 वर्ष पूर्व बालिकाओं की शिक्षा, महिलाओं के अधिकार, बाल विवाह का विरोध, विधवा विवाह का समर्थन जैसे अनेक ज्वलंत और सामाजिक कुरीतियों पर पुरुष प्रधान समाज के सामने अडिग होकर शिक्षा की मशाल जलाने वाली, देश की प्रथम शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले जी के जीवन संघर्षो को हमारी युवा पीढी की महिलाओं को पढना, समझना एवं आत्मसात कर आगे बढना चाहिए।

मातृ शक्तियों को समर्पित पुष्पांजली कार्यक्रम में कवि टी आर कोसरिया, कवियित्री कामिनी पुरेना, रेशमा आनंद, सविता मेश्राम, ज्ञानू मैत्रेय, माधुरी बौद्ध, रूपाली साखरे, शोभा खिलाडी ने अपने जोशीले अंदाज में तर्कपूर्ण विचार अभिव्यक्त किये।मुख्य अतिथि बी एल चंदवानी व एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने अपने कर कमलों से आज से करीब 8 वर्ष पूर्व 14 अप्रैल 2017 को भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्कालीन सीईओ एम रवि के द्वारा डॉ आम्बेडकर भवन एसोसिएशन को प्रदान करने की घोषणा के पेपर कटिंग के पोस्टर का विमोचन एवं एसोसिएशन के तत्वावधान में वर्ष 2026 में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमो से संबंधित वार्षिक कार्यक्रम कलेण्डर-2026 का भी विमोचन किया।

इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से समाज सेवा करने वाली महिलाओं सुनीता सुखदेवे, नीतू डोंगरे, भारती खांडेकर, रेशमा आनंद, रश्मि प्रभा नायर, कामिनी पुरेना, ज्ञानू मैत्रेय, मीरा नारनवरे, माधुरी बर्डे, लीना वैध, शीला बोरकर, नलिनी साखरे, रूपाली साखरे, रंजना घोडके, प्रार्थना घरदे को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित वयोवृद्ध मातृशक्ति इंदुमती बोरकर को मुख्य अतिथि के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया।

जयंती समारोह में विशेष अतिथि के रूप में सहायक महाप्रबंधक श्याम लाल नेगी. डॉ आम्बेडकर सास्कृतिक भवन सेक्टर-6 के पूर्व अध्यक्षा सविता मेश्राम, तेज तर्रार सामाजिक प्रवक्ता रेशमा आनंद, लोक गायिका ज्ञानू मैत्रेय उपस्थित थीं एवं उन्होंने अपने विचार भी रखे।इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवंशी, कुमार भारद्वाज, महासचिव विजय कुमार रात्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, उपकोषाध्यक्ष नरेश चंद्र, जोनल सचिव कालीदास बघेल, कार्यकारणी सदस्य जीतेन्द्र कुमार भारती, विभागीय समिति कोक ओवन के अध्यक्ष हेमन्त भुआर्य, लेखराज घरेन्द्र, धनंजय मेश्राम, अनिल साखरे, सत्य नारायण मेहर सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे।पुष्पांजली समारोह का संचालन महासचिव विजय कुमार रात्रे ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन लीना वैध ने किया।

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button