विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी, तीन राज्यों में कांग्रेस की हार पर बोले राहुल गांधी
नई दिल्ली-मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हार पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वह इन राज्यों में हार को स्वीकर करते है। एक ट्वीट के जरिए राहुल गांधी ने कहा, “मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं – विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी। तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद – प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम जरूर पूरा करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।”
कांग्रेस के हाथ से गई राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता
चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को जारी मतगणना के मुताबिक भाजपा भारी बहुमत से मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी हो गयी है, वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है। इन चुनावों में कांग्रेस के लिए राहत सिर्फ तेलंगाना से मिल रही है जहां उसके भारी बहुमत से सरकार बनाने की प्रबल संभावना है। तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 64 सीट पर आगे है। इस प्रकार वह सत्ता के बेहद करीब है। सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) 39 सीट पर आगे है। भाजपा 8 सीट पर, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) छह और एक सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आगे है।