धावला फाउंडेशन 23 दिसम्बर,राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर आयोजित कर रहा है “रन फॉर फारमर्स”
दौड़ में भाग लेने वालों को www.dhavalas.in वेबसाईट पर जा कर पंजीकरण करवाना होगा
भिलाई-धावला फाउंडेशन जो कि 14 राज्यों के 28 जिलो में किसानो की मदद के लिए सक्रिय है,23 दिसम्बर,शनिवार के दिन राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर “रन फॉर फारमर्स”का आयोजन करने जा रहा है.किसानो के समर्थन के लिए 5 कि.मी.की यह क्रॉस टाउनशिप दौड़ होंगी.जो क्रीडा परिसर,भिलाई होटल के सामने ,सिविक सेंटर भिलाई से सुबह 7.30 बजे आरंभ होंगी.दौड़ में भाग लेने वालो को सुबह सात बजे दौड़ स्थल पर उपस्थित होना पड़ेगा.दौड़ में भाग लेने वालो के लिए विभिन्न आयु समूहों के हिसाब से महिला एवं पुरुष के लिए अलग अलग 4 श्रेणियां बनायीं गयी है.पहिली श्रेणी में 12 से 15 आयु वर्ष के लोग शामिल होंगे.द्वितीय श्रेणी में 15 से 25 आयु वर्ष के लोग शामिल होंगे.तृतीय श्रेणी में 25 से 50 आयु वर्ष के लोग शामिल होंगे.चौथी श्रेणी में 50 एवं उससे अधिक आयु वर्ष के लोग शामिल होंगे.प्रत्येक श्रेणी में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालो को क्रमशःस्वर्ण,रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किये जायेंगे.दौड़ में भाग लेने वालों को जर्सी,जलपान एवं प्रमाण पत्र धावला फाउंडेशन की तरफ से दिये जायेंगे.जो लोग इस दौड़ में भाग लेना चाहते हैं उनको www.dhavalas.in वेबसाईट पर जा कर पंजीकरण करवाना होगा.यह दौड़ सभी के लिए खुली एवं निःशुल्क है.
एक पत्रकार वार्ता में धावला फाउंडेशन के अधिकारियों श्रीमती अनीता झा,आर.के.वर्मा एवं रजनीश चंद्राकर ने “रन फॉर फारमर्स”के आयोजन के उद्देश्य के बारे में बताया कि इसके माध्यम से वे हमारे समाज के सबसे योग्य सदस्यों-सीमांत किसानों की मदद करने की आवश्यकता के बारे में आम जनता के बीच जागरूकता पैदा करना चाहते है.उन्होंने कहा कि उनका एक ही उद्देश्य है किसान की मदद करना.इस आयोजन में 23 दिसम्बर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग,भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव,डीएसपी यातायात विभाग सतीश ठाकुर एवं अध्यक्ष ऑफिसर एसोसिएशन बीएसपी नरेन्द्र बंछोर उपस्थित रहेंगे.