RO.No. 13047/ 78
व्यापार जगत

शेयर बाजार में कोहराम … 1062 अंक गिरा Sensex, निफ्टी 22000 के नीचे, झटके में 7 लाख करोड़ डूबे

मुंबई

शेयर बाजार (Stock Market Crash) में आज हाहाकार मच गया. निफ्टी  में 345 अंक की बड़ी गिरावट आई है और यह 22,000 के नीचे आ गया. वहीं सेंसेक्‍स (Sensex) 1062 अंक टूटकर 72,404 लेवल पर बंद हुआ. यह इस सप्‍ताह की सबसे बड़ी गिरावट हुई है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्‍स 75000 से गिरकर 72 हजार के करीब आ चुका है, जबकि निफ्टी (Nifty) 22,750 से बिखर कर 21,957 पर क्‍लोज हुआ है.

गुरुवार यानी 9 मई 2024 को बीएसई लिस्‍टेड टॉप 30 शेयरों में से 25 शेयरों में बड़ी गिरावट आई है. सिर्फ 5 शेयरों में उछाल रहा. टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors Share) में करीब 2 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.48 प्रतिशत, SBI Share में 1.27 फीसदी और इंफोसिस, HCL में मामूली बढ़ोतरी हुई है. वहीं नुकसान कराने वाले 25 शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट L&T के स्‍टॉक में 5.56 फीसदी की हुई है. इसके बाद एशियन पेंट्स, JSW Steel, ITC, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 5 फीसदी तक की गिरावट आई है.

किस वजह से आज औंधे मूंह गिरा स्‍टॉक मार्केट?
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में थोड़ी गिरावट थी, लेकिन फिर तगड़ी मुनाफावसूली के चलते बिकवाली हावी हो गई और देखते ही देखते मार्केट में बड़ी गिरावट आई. आज गिरावट की एक बड़ी वजह, बुधवार को विदेशी निवेशकों द्वारा कुल 6669.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचना शामिल है. पांच कारोबारी सत्रों में एफआईआई ने कुल 15,863 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है. इसके अलावा, कुछ कंपनियों के खराब नतीजे के कारण भी शेयर बाजार में गिरावट आई है. वहीं आज निफ्टी की एक्‍सपाइरी भी थी, जिसका असर बाजार पर निगेटिव रहा है.

इन 6 शेयरों में सबसे ज्‍यादा गिरावट
एलएंडटी के शेयर आज करीब 6 फीसदी गिरकर 3275 रुपये पर पहुंच गए. इसके अलावा, पावर फाइनेंस में 5 फीसदी, BPCL Stock में करीब 5 फीसदी, पिरामल एंटरप्राइजेज करीब 9 फीसदी, NHPC 5.26 प्रतिशत और मणप्‍पुरम फाइनेंस के शेयर में 8 फीसदी की गिरावट आई है.

फायदे में रहने वाले शेयर

दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस और एचसीएल टेक लाभ में रहे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 6,669.10 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट में भी बुधवार को मिला-जुला रुख रहा था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत चढ़कर 83.89 डॉलर प्रति बैरल रहा। सेंसेक्स बुधवार को 45.46 अंक नुकसान में रहा था जबकि निफ्टी 22,302.50 अंक पर स्थिर रहा था।

निवेशकों के 7.3 लाख करोड़ रुपये स्वाहा

शेयर बाजार में आज हुई गिरावट से निवेशकों को 7.3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। गुरुवार को BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 393.73 लाख करोड़ रुपये रह गया जो एक दिन पहले 400 लाख करोड़ रुपये के निशान पर था।

हैवीवेट शेयरों में बड़ी गिरावट
सेंसेक्‍स में बड़ी गिरावट की वजह हैवीवेट स्‍टॉ
क में गिरावट भी माना जा रहा है. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) और Larsen & Toubro (L&T) ने मार्केट गिराने में बड़ी भूमिका निभाई है. इसके अलावा HDFC Bank, ITC के शेयरों में बड़ी सेलिंग देखी गई है. बैंक निफ्टी में आज 500 अंक से ज्‍यादा और निफ्टी एफएमसीजी में 1300 अंक गिरा है.

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button