छत्तीसगढ़
जामुल में बोर खनन के कार्य का वार्ड 7 में हुआ भूमि पूजन

जामुल-जामुल में वार्ड 7 में निवासियों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए 05 अक्टूबर को बोर खनन के कार्य के भूमि पूजन पार्षद श्रीमती अश्वनी लेखराम साहू के द्वारा किया गया.बोर खनन का यह कार्य पार्षद निधि से अश्वनी लेखराम साहू द्वारा कराया जा रहा है.इस अवसर पर ईश्वर सिंह ठाकुर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् जामुल,बंशीलाल साहू,धनसिंह साहू,रवि साहू,सीता साहू,इन्द्राणी साहू,शिवदयाल वर्मा,बिशेसर वर्मा,रामशिला वर्मा,चितरंजन कुमार आदि सहित नगरपालिका के कर्मचारी,अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.