RO.NO.12945/141
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

भागलपुर: भाड़े पर गाड़ी नहीं दी तो गोली मार कर हत्या

भागलपुर.

कहलगांव के पूरब टोला में शुक्रवार देर रात लगभग 11 बजे सुरेंद्र यादव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक को पहली गोली सीने में और दूसरी कमर के नीचे मारी गई। छोटी गाड़ी भाड़े पर चलवाने का कारोबार था। मृतक की पत्नी कंचन ने पुलिस को बताया कि सामान्य दिनों की तरह वो घर पर थे लगभग 10 बजे किसी ने उनका नाम लेकर गेट खटखटाया। उन्होंने गेट का दरवाजा खोला तो दो व्यक्ति थे, जो गाड़ी की डिमांड कर रहे थे। मेरे पति ड्राइवर ना होने की बात कह कर उसे टाल रहे थे। तभी अचानक गोली की आवाज सुनी। जब बाहर जाकर देखा तो वो जमीन पर गिरे पड़े थे।

भाड़े पर गाड़ी नहीं देने पर हत्या
मृतक की पत्नी ने बताया कि फिर वो अपने भाई को फोन करके बुलाया और अस्पताल ले गए। मगर, उन्हें बचाया नहीं जा सका। सूचना की जानकारी मिलने पर कहलगांव थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंची। साथ ही कहलगांव सीडीपीओ शिवानंद सिंह ने भी घटना की जानकारी ली। इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार को भी दी गई। जिसके बाद घटनास्थल की जायजा लेने के लिए फॉरेंसिक टीम के साथ वो खुद पहुंचे। वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि स्पष्ट है कि मामला हत्या का है। साथ ही घटनास्थल से गोली का खोखा भी बरामद हुआ है। फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है कि आखिर किस वजह से हत्या की गई है?

छात्र के अपहरण मामले में अपहर्ता अरेस्ट
नाथनगर थाना क्षेत्र में चार नशेड़ियों ने स्मैक पीने के पैसे घटे तो दिनदहाड़े एक छात्र का अपहरण कर लिया था। छात्र के अपहरण के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी बाबूटोला और घोषिटोला के रहनेवाले हैं। वहीं, मामले में पुलिस ने अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेज चुकी है। छात्र अपहरण मामले को लेकर नाथनगर थाना पुलिस ने तीन दिनों के अंदर चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बताया कि स्मैक खरीदने का पैसे नहीं रहने पर छात्र का अपहरण किया था।

हंगामा कर रहे शराबी के साथ तस्कर भी गिरफ्तार
नवगछिया के भगवानपुर थाना क्षेत्र के गनौल गांव से देर रात एलटीएफ ने छापेमारी कर दी। शराब के नशे में हंगामा कर रहे शराबी पिंकू राम को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके साथ शराब तस्कर शैलेंद्र चौधरी भी पकड़ा गया। घर से 24 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर शैलेंद्र चौधरी को भवानीपुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं, गिरफ्तार शराबी और शराब तस्कर के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज करके दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO.12879/162

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button