RO.NO.12945/141
शिक्षा

UPPSC : यूपी RO ARO भर्ती के इन परीक्षा केंद्रों के पते बदले

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा 2023 से पहले दो परीक्षा केंद्रों के पतों में आंशिक संशोधन किया है। आयोग की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा) और सुल्तानपुर के एक-एक परीक्षा केंद्र के पतों को सुधारा गया है। रोल नंबर 0492042 से 0540256 वाले अभ्यर्थियों का एग्जाम सेंटर गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा) जनपद में पहले  इस पते पर था – परीक्षा उपकेंद्र कोड- 27/038 राजकीय इंटर कॉलेज, पता यू-1, सेक्टर 12, प्लाट नंबर 4, टेक जोन 4, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा)। आयोग ने कहा है कि इस पते को अभ्यर्थी अब इस तरह पढ़ें – परीक्षा उपकेंद्र कोड- 27/038, राजकीय इंटर कॉलेज, पता ब्लॉक यू, सेक्टर 12, नोएडा, गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा)। 

वहीं रोल नंबर 0873319 से 0895467 वाले अभ्यर्थियों का एग्जाम सेंटर सुल्तानपुर जनपद में पहले  इस पते पर था – परीक्षा उपकेंद्र कोड- 69/046  धनवा देवी बद्रीप्रसाद स्मारक पीजी कॉलेज, कुडवार, नियर वाटर टैंक, सुल्तानपुर । आयोग ने कहा है कि इस पते को अभ्यर्थी अब इस तरह पढ़ें – परीक्षा उपकेंद्र कोड- 69/046  धर्मा देवी बद्रीप्रसाद स्मारक पीजी कॉलेज, कुडवार, नियर वाटर टैंक, सुल्तानपुर । 

इसके अलावा यूपीपीएससी ने यह भी कहा है कि सभी अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंचना सुनिश्चित करें। यूपी आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा 11 फरवरी को राज्य के 58 जनपदों के विभिन्न केंद्रों पर होगी। आयोग ने बताया है कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ दो फोटो और ऑरिजनल आईडी प्रूफ एवं उसकी फोटोकॉपी भी लानी होगी। यूपी आरओ एआरओ परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 से 11.30 बजे और अपराह्न 2.30 से 3.30 बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए रिकार्डतोड़ 1069725 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए है। इस बार एक पद के लिए 2603 अभ्यर्थियों ने दावेदारी ठोकी है। आयोग ने 9 अक्तूबर 2023 को आरओ/एआरओ के 411 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। 

आयोग ने परीक्षा केंद्र तय कर दिए हैं। केंद्रों की अंतिम सूची जारी होने के बाद अब अफसर तैयारियों में जुट गए हैं। केंद्रों पर स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक लगेंगे इनकी घोषणा अभी फरवरी माह के पहले सप्ताह में हो जाएगी। परीक्षा के दिन केंद्रों के आस-पास धारा-144 लागू होगी। सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। केंद्रों पर परीक्षा पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी।

समीक्षा अधिकारी के 334 पदों में से 322 उत्तर प्रदेश सचिवालय, नौ लोक सेवा आयोग और तीन पद राजस्व परिषद में हैं। प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिए रिक्तियों के 15 गुना अभ्यर्थी सफल घोषित किए जाएंगे। 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO.12879/162

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button