RO.No. 13047/ 78
शिक्षा

JEE Mains Result Out इस Direct Link पर चेक करें सेशन-1 का स्कोरकार्ड

नई दिल्ली
 एनटीए ने जेईई मेन 2024 रिजल्ट जारी कर दिया है। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के पहले सत्र की परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.ac.in पर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 23 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। लिस्ट में एक भी छात्रा नहीं  है। लड़कियों में गुजरात की द्विजा धर्मेशकुमार ने 99.99 परसेंटाइल लाकर टॉप किया है। इससे पहले एनटीए ने सोमवार को जेईई मेन परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी की थी। फाइनल आंसर-की में छह प्रश्न ड्रॉप किए गए थे। एनटीए ने 291 शहरों (भारत से बाहर के 21 केंद्रों समेत) के 544 केंद्रों पर 24 जनवरी को बीआर्क व बी प्लानिंग (पेपर 2ए एंड पेपर 2बी) और 27, 29, 30, 31 जनवरी, 1 फरवरी को बीई बीटेक पेपर-1 का आयोजन किया था। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुई थी।

ये हैं जेईई मेन के टॉपर, जिन्होंने हासिल किया 100 परसेंटाइल
आरव भट्ट – हरियाणा
ऋषि शेखर शुक्ला – तेलंगाना
शैक सूरज – आंध्र प्रदेश
मुकुंद प्रतीष एस – तमिलनाडु
माधव बंसल – दिल्ली
आर्यन प्रकाश – महाराष्ट्र
ईशान गुप्ता – राजस्थान
आदित्य कुमार – राजस्थान
रोहन साई पब्बा – तेलंगाना
पारेख मीत विक्रमभाई – गुजरात
अमोघ अग्रवाल – कर्नाटक
शिवांश नायर – हरियाणा
थोटा साई कार्तिक – आंध्र प्रदेश
गजारे नीलकृष्ण निर्मल कुमार – महाराष्ट्र
दक्षेश संजय मिश्रा – महाराष्ट्र
मुथवारापू अनूप – तेलंगाना
हिमांशु थालोर – राजस्थान
हुंदेकर विदित – तेलंगाना
वेंकट साइ तेजा मदिनेनी – तेलंगाना
इप्सित मित्तल – दिल्ली
अन्नारेड्डी वेंकट तनिष रेड्डी – आंध्र प्रदेश
श्रेयस मोहन कल्लुरी – तेलंगाना
तव्वा दिनेश रेड्डी – तेलंगाना

एनटीए के अनुसार इस बार जेईई मेन के पेपर-1 ( बीटेक , बीई ) में 95.8 फीसदी उपस्थिति रही। वहीं पेपर-2 (बीआर्क व बी प्लानिंग) में 75 फीसदी अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया। जब से एनटीए ने जेईई मेन कराना शुरू किया है, इतनी अधिक संख्या में अटेंडेंस कभी नहीं रही। जेईई मेन सेशन-1 के लिए इस बार रिकॉर्ड 12,31,874 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जो 2019 के बाद सबसे अधिक था। जेईई में 2019 में 12 लाख 37 हजार 892 छात्रों ने पंजीयन कराया था।

JEE Main Result 2024: इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे परिणाम
– जेईई मेन 2024 सेशन 1 रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा।
– होम पेज पर आपको रिजल्ट/ स्कोर कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक पर क्लिक करना होगा।
– एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करना होगा।
– सबमिट करते ही आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
– स्कोर कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

वहीं, जेईई मेन सेशन-2 के लिए आवेदन प्रक्रिया भी जारी है। जेईई मेन सेशन-2 की परीक्षा 4 अप्रैल 2024 से 15 अप्रैल 2024 के बीच होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 2 मार्च है।

जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13028/ 149

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button