छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

मृत नेशनल हैंडबॉल प्लेयर सिरान खान के माता पिता न्याय पाने के लिए एक साल से हो रहे है परेशान

मांग-पुनः पोस्टमार्टम कराया जाये,फोटोग्राफ्स एवं सीसीटीवी फुटेज दिए जाये

भिलाई-मृत नेशनल हैंडबॉल प्लेयर सिरान खान के पिता मोहम्मद जावेद ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि उनका पुत्र 16 खिलाडियों के साथ गुवाहाटी असम में 37वीं सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मुंबई हावड़ा ट्रेन से रवाना होने के लिए 24 मार्च 2023 को रायपुर स्टेशन शाम 4 बजे पहुँचता हैI वहां पर विशाल ध्रुव 17वें खिलाडी के रूप में इन लोगो के साथ शामिल हो जाता हैIइनके साथ एक टीम  मेनेजर हिमांशु साहू और कोच इमरान अली भी रहते हैIदुसरे दिन सारे लोग सुबह 9 बजे 25 मार्च 2023 को हावड़ा स्टेशन पहुँच जाते हैIहावड़ा स्टेशन में सभी लोग एसी वेटिंग हॉल में रुकते हैIवहां पर टीम मेनेजर और कोच और कुछ खिलाडियों द्वारा शराब का सेवन किया जाता हैIकोच वेटिंग हॉल में सो जाता है और बांकी सभी 17 खिलाडी टीम मेनेजर हिमांशु के साथ गंगा नदी पर स्थित चाँदमारी घाट पर नहाने चले जाते हैI

मोहम्मद जावेद ने बताया कि नहाने जाने के पहले उनके पुत्र सिरान खान का 17वे खिलाडी विशाल ध्रुव और एक खिलाड़ी वासुदेव और मेनेजर हिमांशु के साथ बहस और झगडा हुआ थाIउन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में सुबह 11.10 बजे सभी खिलाडी और मेनेजर घाट में घुसते हुए दिख रहे हैIइसी तरह फुटेज में मेरे पुत्र और कुछ खिलाडियों को छोड़ कर 11 खिलाड़ी नदी में नहाते दिख रहे हैIघाट से वापसी पर मेनेजर द्वारा सभी खिलाडियों को कहा जाता है कि घाट पर आने की बात किसी को मत बताना और कहना कि खाना खाने गये थे वहां से सिरान गायब हो गयाI शाम 6 बजे कोच इमरान अली 16 खिलाडियों के साथ ट्रेन से गुवाहाटी रवाना हो जाता हैI 25 मार्च को रात 8.40 बजे मुझे फ़ोन कर बताया जाता है कि आपका पुत्र खाना खाने के दौरान कही चला गया है,हम लोग उसे ढूँढ रहे है,मिल जायेगाI

उन्होंने बताया सिरान की माँ अपने बेटे को सुबह 11 बजे से फ़ोन लगा रही थी पर कोई उठा नंही रहा थाI फिर उसकी माँ ने दोपहर 3 बजे विशाल ध्रुव को फ़ोन लगाया तो उसने बताया कि हम लोग ट्रेन में है गुहावटी निकल चुके है,सिरान दूसरी बोगी में हैIइस तरह विशाल ध्रुव ने गलत जानकारी दीI

जावेद ने बताया की वो 26 मार्च को हावड़ा पहुँचते है और वहां पर गोलाबारी पुलिस स्टेशन में अपने पुत्र सिरान खान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाते हैIएफआयआर में उन्होंने अपने पुत्र के साथ अनहोनी की शंका जताते हुए मेनेजर हिमांशु साहू,कोच इमरान अली का नाम दर्ज करने की मांग की और साथ अन्य चार खिलाडियों जो कि नशे में थे से पूंछ ताछ करने की विनती की थीI

उन्होंने बताया कि उनके पुत्र की बॉडी 26 मार्च को शाम को नदी में मिलीI पोस्टमार्टम 27 मार्च को किया गया और मृत्यु का कारण पानी में डूबने से हुयी बताया गयाIजबकि रिपोर्ट में पेट में सिर्फ 50 ग्राम काला लिक्विड होना बताया गया हैI

मोहम्मद जावेद ने अपने पुत्र के अपहरण और हत्या की आशंका जताई हैIकोलकाता की रिवर ट्रैफिक पुलिस के पास उनके बेटे की विभिन्न एंगल से ली गयी 7 फोटो और एमपीएस ऑफिस लाल बाजार में 4 फोटो जो उन्होंने 7 और 8 अगस्त 2023 को देखी है और जिसमे बेटे के शारीर पर चोंट के निशान दिख रहे है उन्हें नंही दी जा रही हैIउन्होंने कहा मेरे बेटे की ऊँगली में अंगूठी थी,बांह और गले में ताबीज थी वो भी मुझे नंही दी गयीI पोस्टमार्टम के विडियो फुटेज,घाट के फुटेज,एसी वेटिंग हॉल के फुटेज मांगने पर भी मुझे नंही दिए जा रहे हैIहत्या के केस को दुर्घटना का केस बनाया जा रहा हैIआरटीआई के द्वारा मांग करने पर मुझे आधा शारीर दिखता हुआ सिर्फ एक ही फोटो दी गयी हैI

उन्होंने मांग की है कि मेरे पुत्र की हत्या में शामिल टीम मेनेजर हिमांशु साहू,आदित्य,वासुदेव,श्रेयांश,विशाल,घाट में चश्मा दुकान मालिक सूरज जीत,नदी से सिक्का निकालने वाला और स्मैक का नशा करने वाला डोम विक्की और छोटुआ और घाट का नाई इन सबको रिमांड में लेकर गहन पूंछ ताछ की जायेI साथ ही सूरज जीत,हिमांशु साहू और गोलाबारी थाने के जांच अधिकारी पी.पी.नाथ का अन्य राज्य में नार्को टेस्ट करवाया जायेIउन्होंने मांग की कि मेरे बेटे का पुनः पोस्टमार्टम करवाया जायेI

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button