RO.NO.12822/173
खेल जगत

विराट कोहली ने 92 रन की दमदार पारी खेली, 195 का रहा स्ट्राइक रेट, स्ट्राइक रेट को लेकर फिर बोले विराट कोहली

RO.NO.12784/141

नई दिल्ली
विराट कोहली ने गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 92 रन की दमदार पारी खेली। हालांकि वह आठ रन से शतक से चूक गए। कोहली ने 47 गेंद में 92 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसकी बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 241 रन बनाए। विराट कोहली ने एक बार फिर स्ट्राइक रेट को लेकर बयान दिया है। कुछ मैच पहले ही उन्होंने स्ट्राइक रेट को लेकर उनकी आलोचना करने वालों पर बरसे थे। हालांकि आज वह मजाकिया मूड में दिख रहे थे।

विराट कोहली ने धर्मशाला स्टेडियम में 92 रनों की पारी खेलने के बाद कहा, ''पारी के दौरान अपना स्ट्राइक रेट बनाए रखना महत्वपूर्ण था इसलिए मैं लय को बरकरार रखना चाहता था।'' इस दौरान कोहली मुस्कुराते हुए नजर आए। विराट कोहली ने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 196 का रहा। 8 आईपीएल शतक जड़ने वाले आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरी बार नर्वस नाइंटीज के सिकार हुए हैं। विराट कोहली 2013 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 99 रन बनाकर आउट हुए थे। जारी सीजन में कोहली 600 रन पार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली की 47 गेंद में 92 रन की शानदार पारी और रजत पाटीदार के तूफानी अर्धशतक की बदौलत बारिश से प्रभावित मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ सात विकेट पर 241 रन बनाए। इसके जवाब पंजाब किंग्स की टीम 17 ओवर में 181 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स की टीम इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। कोहली ने जब खाता नहीं खोला था और जब वह 10 रन पर थे, उन्हें दो जीवनदान मिले। उन्होंने अपनी कलाई और पैरों का अच्छा इस्तेामल करते हुए इन मौकों का पूरा फायदा उठाया और इस आईपीएल चरण का अपना छठा अर्धशतक पूरा किया।

 

Dinesh Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO.12784/141

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?