RO.NO.12822/173
जिलेवार ख़बरें

रायपुर पुलिस ने कोलकाता से 5 अंतर्राज्यीय सटोरिये किए गिरफ्तार, महादेव पैनल से खिला रहे थे IPL सट्टा

RO.NO.12784/141

रायपुर.

रायपुर पुलिस ने महादेव 364 पैनल से IPL सट्टा खिलाने वाले आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की है। मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने कोलकाता में बैठकर महादेव पैनल-364 आईडी पैनल से आईपीएल क्रिकेट मैच सट्टाबाजी करते पांच अंतर्राज्यीय सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इस केस में पांच सटोरियों के साथ अब तक कुल 13 सटोरिये गिरफ्तार किये गये हैं।

सभी सटोरिये बिहार के रहने वाले हैं और कोलकाता में किराये पर फ्लैट लेकर पैनल चला रहे थे। गिरफ्तार 13 सटोरियों से मिले लैपटॉप और मोबाइल फोन में लगभग 32 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन की जानकारी मिली है। पैनल चलाने के लिए कुल 35 बैंक खाताओं ट्रांजैक्शन किया जा रहा था। पुलिस सटोरियों के खिलाफ गंज थाने में अपराध क्रमांक 188/24 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण में धारा 420, 120बी भादवि. एवं भारतीय तार अधिनियम की धारा 25सी एवं आईटी एक्ट की धारा 66सी जोड़ी जाकर विवेचना कर रही है।

जानें पूरा मामला
रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम कोलकाता गई थी।  एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट की टीम ने कोलकाता के न्यू टाउन गोलाबारी 24 परगना स्थित एक फ्लैट में रेड मारकर 8 सटोरियों को धर दबोचा। आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 7 नग लैपटॉप, 19 नग मोबाइल, 7 पास बुक, 5 चेक बुक और 10 नग एटीएम जब्त किये हैं। जब्त मशरूका की कुल कीमत 6 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने पूर्व में कलकत्ता से ही 8 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 5 नग लैपटॉप, 36 नग मोबाइल फोन जुमला कीमती लगभग 12 लाख रूपये और 24 बैंक पास बुक, 24 नग एटीएम कार्ड जब्त किये थे।

इस साल कुल 62 आरोपी गिरफ्तार
 इस साल 2024 के आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने अब तक 9 केस में कुल 62 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पुलिस को 110 खातों की जानकारी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। मिले बैंक खातों के राशियों को फ्रीज करने के लिए बैकों से बातचीत हो रही है।

गिरफ्तार आरोपी
0- गोपी यादव उम्र 23 साल निवासी बारहाठाह पोस्ट सुईया थाना कटोरिया जिला बांका बिहार।
0- महेश यादव उम्र 19 साल निवासी ग्राम धनोछी पोस्ट पिड़रा थाना चांदन जिला बांका बिहार।
0- मिथुन कुमार उम्र 24 साल निवासी ग्राम घाटीबरन पोस्ट व थाना कटोरिया जिला बांका बिहार।
0- मुकेश कुमार यादव उम्र 29 साल निवासी ग्राम बोड़ा पोस्ट व थाना सुईया जिला बांका बिहार।
0- रूपेश कुमार यादव  उम्र 21 साल निवासी चांदोली पोस्ट बोरहारा थाना बेल्हर जिला बांका बिहार।

Dinesh Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO.12784/141

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?