खेल जगत

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024: वसीम जाफर ने चुनी भारतीय टीम, संजू-चहल IN, राहुल-गिल बाहर

नई दिल्ली
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टीम घोषित करने की डेडलाइन 1 मई रखी है. यानी इस डेट तक में सभी 20 देशों को अपनी-अपनी टीमें चुन लेनी है. भारतीय चयनकर्ता तो अपनी टीम चुनेंगे ही, उससे पहले दिग्गज खिलाड़ी भी अपनी फेवरेट टीम चुन रहे हैं. अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भारतीय टीम चुनी है. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को बतौर बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपनी टीम में जगह दी है.

My India squad for T20 WC:

    1. Rohit (C)
    2. Jaiswal
    3. Kohli
    4. SKY
    5. Pant (WK)
    6. Samson (WK)
    7. Hardik
    8. Dube
    9. Rinku
    10. Jadeja
    11. Kuldeep
    12. Chahal
    13. Bumrah
    14. Siraj
    15. Arshdeep

 
वहीं ऋषभ पंत और संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर जाफर ने अपनी टीम में शामिल किया है. संजू और ऋषभ मौजूदा आईपीएल सीजन में बल्ले से शानदार खेल दिखा रहे हैं. जाफर ने ऑलराउंडर्स शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा को भी अपनी टीम में शामिल किया है.

वहीं विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाजों के तौर पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को जगह दी है. लेग-स्पिनर चहल भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. चूंकि टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है, ऐसे में स्लो पिचों पर कुलदीप और चहल का रोल काफी अहम हो सकता है. फास्ट बॉलिंग यूनिट में जाफर ने जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को शामिल किया है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए वसीम जाफर की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

इस बार टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट समेत कुल 3 स्टेज में खेला जाएगा. सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी. इसके बाद फिर सभी 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. सेमीफाइनल मुकाबलों के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.

 

 

Dinesh Purwar

Editor, Pramodan News

Dinesh Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button